Durg News: दुर्ग में आज राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिले के 80 स्कूलों में 15 से 18 वर्षीय स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया गया. प्रथम चरण के अंतर्गत 1 लाख 51 हजार 182 बच्चों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण के पहले दिन 50 हजार 340 बच्चों का सफल वैक्सीनेशन हुआ. इसमें शहरी और ग्रामीण स्तर के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को चिह्नित किया गया है. आज के वैक्सीनेशन कैंप में 23 हजार 732 लड़कों का और 26 हजार 608 लड़कियों को वैक्सीन लगाई गई.
पालक टीकाकरण के लिए दे रहे खुशी-खुशी सहमति
विशेष टीकाकरण कैंप के लिए स्कूली बच्चों के साथ-साथ पालकों से भी सहमति पत्र लिया जा रहा है. माता-पिता बच्चों का वैक्सीनेशन के लिए खुशी-खुशी सहमति दे रहे हैं.. केपीएस नेहरू नगर स्कूल की प्रज्ञा और श्रेयांश यादव ने बताया कि स्कूल की तरफ से हस्ताक्षर के लिए मिले सहमति पत्र पर माता-पिता ने खुशी-खुशी हस्ताक्षर किया. जागरुक पालक होने के नाते श्रेयांश के पिता को बच्चों की वैक्सीन का इंतजार था. श्रेयांश ने बताया कि जैसे ही उसके पिता को ये खबर मिली तो उन्होंने अपनी सहमति देने में जरा भी देर नहीं की.
स्कूल के वैक्सीनेशन कैंप में किये गये हैं पुख्ता इंतजाम
कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए स्कूल में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. वैक्सीनेशन के लिए डॉक्टर के साथ-साथ दक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों को रखा गया है. बच्चों का टीकाकरण के बाद कुछ समय तक ऑब्जरवेशन किया जा रहा है. बच्चों को भ्रांतियों से बचाने के लिए टीकाकरण के बाद उभरने वाले सामान्य लक्ष्णों की भी जानकारी दी जा रही है. बच्चों ने बातचीत में किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने की बात कही और इतनी छोटी उम्र में सकारात्मकता का परिचय दिया.
ABP C-Voter Survey: क्या कैश कांड सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है? जानें लोगों ने क्या जवाब दिया
Covid 19 Cases in India: अब मोदी सरकार के इस मंत्री को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती