Durg: जबसे छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नारकोटिक्स सेल गठन हुआ है तब दुर्ग की नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में कल नारकोटिक्स सेल की टीम ने सबसे बड़ी कार्यवाही  करते हुवे बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां के साथ एक महिला और मेडिकल संचालक एवं एमआर  समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जप्त की गई नशीली दवाइयों का नशे के कारोबार में 30 लाख  कीमत है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बिक्री के रकम 24 हजार नगदी भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.


नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्यवाही 
दरअसल दुर्ग की नारकोटिक्स सेल की टीम को मुखबिर से नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार करने की सूचना मिली थी. कि न्यू खुर्सीपार स्थित श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक अजय अग्रवाल ने कुछ लोगो को अवैध रूप से नशीले टेबलेट एंव कैप्सूल बिक्री के लिए बुलाया है इसकी सूचना मिलते ही सेल की टीम उस क्षेत्र में सिविल ड्रैस में अलर्ट हो गई.


कुछ देर बाद ही एक मोटरसाइकिल में एक युवक और एक महिला को मेडिकल संचालक द्वारा 4 कार्टून में नशीली दवाई मेडिकल के बाहर निकालकर मोटरसाइकिल में ले जाने की तैयार कर रहे थे. उसी  दौरान मौके पर मौजूद नारकोटिक्स सेल की टीम वहाँ पहुँच गई और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी श्याम मेडिकल के संचालक अजय अग्रवाल ने बताया कि एमआर नितिन सिम्मी इन नशीली दवाइयों को जहां पहुंचाता था उसके बाद हम इसे नशे के सौदागरों को बेचते थे.


पुलिस ने इस मामले में सेल्समेन राकेश वर्मा, जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद व महिला शफक बानो को 4 कार्टून में 67056 नग नशीली दवाई और कैप्सूल के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है श्याम मेडिकल संचालक अजय अग्रवाल द्वारा बिना डॉक्टरों की पर्ची के आरोपी MR नितिन सिम्मी द्वारा नशीली दवाई कोरियर के माध्यम से मंगवाता था. पुलिस ने MR को भी ओम सोसायटी सुंदर नगर रायपुर से गिरफ्तार किया है. 


मेडिकल संचालक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि नशीली दवाई के अवैध कारोबार करने वालो की शिकायत मिलने पर  नारकोटिक्स सेल व खुर्सीपार पुलिस की न्यू खुर्सीपार श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक व सेल्समेन द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का अवैध कारोबार करने की सूचना पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है.


इस कारोबार को अंजाम देने वाले श्याम मेडिकल के संचालक अजय अग्रवाल व मेडिकल के सेल्समैन राकेश वर्मा, एमआर नितिन सिम्मी,समेत नशीली दवाई खरीदने वाले जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद और महिला शफक बानो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 30 लाख की नशीली टेबलेट व कैप्सूल व ब्रिकी ले 24 हजार नगदी रकम बरामद किया है.


पकड़े गए आरोपियों में जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद और महिला शफक बानो पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुके है. बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.




अब नारकोटिक्स सेल इतनी कार्रवाई कर चुकी है
1 जनवरी 2020 को पुलगांव थाना क्षेत्र के जुनवानी में 10 लाख के नशीली दवाई समेत 4 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


12 अप्रैल 2019 को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार इलाके में नशीली दवाई के साथ 3 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


6 सितंबर 2021 को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में 20 लाख 52 हजार की नशीली व सिरप के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इस कार्यवाही में दुर्ग व धमतरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही थी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: 5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में जारी है बयानबाजी, अब इशारों- इशारों में ये बोले सीएम बघेल


छत्तीसगढ़ पुलिस के इस जवान ने किया ऐसा काम कि हर जगह हो रही तारीफ, जानें पूरा मामला