Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जिस दुर्ग (Durg) डिवीजन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और गृह मंत्री सहित 6 मंत्री आते हैं, वहां एक भी वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस नहीं है. सामाजिक कार्यकर्ता और निर्दलीय पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने भिलाई नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि भिलाई और दुर्ग शहर में एक भी वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस नहीं है और प्रशासन से उपलब्ध कराने की मांग की है. 


वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा है कि पूरे जिले में एक भी वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस नहीं है. सेक्टर 09 स्थित जीवनदायिनी जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में गंभीर बीमारियों, जैसे- कार्डियक, न्यूरो, किडनी, कैंसर और मनोरोग आदि के चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने, साथ ही भिलाई शहर के दूसरे अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के लिए चिकित्सक नहीं होने के कारण हर दिन लगभग 25 से 30 मरीजों को रायपुर के अस्पतालों में रेफर किया जाता है. उन्होंने कहा कि सामान्य और आपात स्थिति में वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस पूरे जिले में उपलब्ध नही होने के कारण रायपुर से मंगवाना पड़ता है, जिसमें कई बार देरी होने से और समय पर उपलब्ध नहीं होने से मरीजों की जान भी चली जाती है, क्योंकि सही समय पर इलाज नही हो पाता है. भिलाई के आस्पतालों से लगातार मरीज रेफर किए जाते हैं. वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने मांग की है कि जिला खनिज निधि या सामजिक संस्था के मदद से निगम क्षेत्र में एक वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.


Surguja News: अंबिकापुर में मकान में शव मिलने से सनसनी, गला रेतकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस ने कही ये बात


अधिकारियों ने किया ये दावा


इस बीच अधिकारियों ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही संजीवनी 108 एंबुलेंस पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही है. इसमें हर जिले में एक वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस होती है. अगर किसी भी मरीज को वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है तो वे 112 या 108 नंबर पर कॉल करके जिसका लाभ ले सकते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों को सुविधा देने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में संजीवनी 108 काम कर रही है. जहां भी कोई दुर्घटना होती है तो आप 108 नंबर पर कॉल करके उसकी जानकारी दे सकते हैं. और सही समय पर मरीज को अस्पताल पहुंचा सकते हैं. एबीपी न्यूज़ से संजीवनी 108 के एचओ डिपार्टमेंट के अधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में हर जिले में एक वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस मौजूद है. 112 या 108 पर कॉल कर कर इसकी लाभ ले सकते हैं.


दुर्ग संभाग की बात की जाए तो दुर्ग संभाग में 5 जिले आते हैं. जिसमें से दुर्ग, बेमेतरा,कवर्धा, बालोद और राजनांदगांव है. इन सभी जिलों में एक वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस शासन द्वारा चलाई जा रही है. अगर किसी भी गंभीर बीमारी से मरीज ग्रसित है. और उसे अन्य बड़े अस्पतालों में ले जाने की जरूरत पड़ती है. तो वे 112 या 108 नंबर पर कॉल करके वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस मंगवा सकते हैं.


Chhattisgarh News: हरियाणा के कांग्रेस विधायकों के रायपुर पहुंचते ही हमलावर हुई BJP, सीएम बघेल को बताया 'ATM और इंतजाम अली'