Durg Pulse Polio Campaign: दुर्ग में पल्स पोलियो का 23 से 25 जनवरी तक महाअभियान, इन नियमों का करना होगा पालन
Durg News: दुर्ग में 23 जनवरी से 25 जनवरी तक महाअभियान चलाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पोलियो की दवा पिलाने के लिए 1,010 बूथ बनाए जाएंगे.
![Durg Pulse Polio Campaign: दुर्ग में पल्स पोलियो का 23 से 25 जनवरी तक महाअभियान, इन नियमों का करना होगा पालन Durg News pulse polio campaign to start from 23 January to 25 January ANN Durg Pulse Polio Campaign: दुर्ग में पल्स पोलियो का 23 से 25 जनवरी तक महाअभियान, इन नियमों का करना होगा पालन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/641e161968dcbc099b1075e2825441ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Durg News: दुर्ग जिला का स्वास्थ्य विभाग बच्चों को लेकर महाअभियान चलाने जा रहा है. इस अभियान से लगभग 2.52 लाख बच्चों को इसका फायदा होगा. दुर्ग स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलियो अभियान को इस बार युद्ध स्तर पर चलाने का फैसला किया है. 23 जनवरी से 25 जनवरी तक महाअभियान चलाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 1,010 बूथ जिले भर में बनाए जाएंगे.
पल्स पोलियो का महाअभियान होगा शुरू
2021 टीमें मिलकर इन बूथों में दवा पिलाने का काम करेंगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 4,041 वैक्सीनेटर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है. 210 सुपरवाइजर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे और देखेंगे कि हर बच्चों को दवा पिलाई गई है या नहीं. 23 तारीख को किसी कारणवश बूथों में पोलियो की खुराक से छूट रहे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर घर तक पहुंचेगी और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा दी जाएगी. पल्स पोलियो अभियान के लिए 11 जनवरी को आयोजित वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग और मितानिन शामिल थीं.
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले वासियों से अपील की गयी कि नजदीकी पल्स पोलियों बूथ में निर्धारित उम्र के बच्चों को ले जाकर ड्रॉप पिलायें. पोलियो ड्रॉप पिलाने के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. 0-5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने आनेवालों को मास्क पहनने के लिए बताया जाएगा. मास्क नहीं पहननेवालों को मास्क पहनकर आने के लिए कहा जाएगा. घर-घर दवा पिलाने के दौरान भी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने और घर से निकलते समय मास्क और सैनेटाइजर लेकर जाने के लिए समझाया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)