Rajesh Chouhan in Veterans Cricket Tournament: इंग्लैंड (England) में इंटरनेशनल वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भारत सहित इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और वेल्स की वेटरन टीम हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता में 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हो सकेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय वेटरन क्रिकेट स्पर्धा में भिलाई के पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी राजेश चौहान (Rajesh Chouhan) भी शामिल होंगे. राजेश चौहान वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ फिफ्टी से खेलेंगे.


50 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
यह प्रतियोगिता 50 से अधिक उम्र वालों के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है. यह एक फ्रेंडली सीरीज है. भारत की ओर से बनाई गई टीम में दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें से पहला नाम राजेश चौहान और दूसरा संजीव शर्मा का है. इस अंतरराष्ट्रीय वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण एक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा.


राजेश चौहान छत्तीसगढ़ से एकमात्र इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी है
राजेश चौहान ने शुरू की थी GCCA क्रिकेट एकेडमी पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान भारतीय क्रिकेट टीम से खेल चुके हैं. इन्होंने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने के लिए काफी कार्य किया है. इन्होंने भिलाई के कल्याण कॉलेज ग्राउंड में गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी (GCCA) की शुरूआत की थी. राजेश चौहान छत्तीसगढ़ से एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी हैं. वर्तमान में उनकी GCCA एकेडमी का संचालन विराज चौहान द्वारा किया जा रहा है.


आपको बता दें कि राजेश चौहान छत्तीसगढ़ राज्य के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह इंग्लैंड में होने वाले  इंटरनेशनल वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हैं. इस प्रतियोगिता में 50 साल से अधिक के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं.


 यह भी पढ़ें:


Bastar News: बस्तर के स्वास्थ्य केंद्रों का बुरा हाल, लंबी दूरी तय कर अस्पताल पहुंच रहे ग्रामीणों को नहीं मिल रहा इलाज


Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मौसम विभाग ने बताई ये बात