Chhattisgarh News: घरों को हरियाली से गुलजार करने का वन होम वन ट्री महाअभियान (One Home One Tree Mega Campaign) इस साल 6 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इस तरह जिले में मनाया जाने वाला हरियाली का यह सबसे बड़ा अभियान लगातार तीसरी बार आयोजित किया जाएगा. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज अधिकारियों से इस महाअभियान को सफल बनाने और युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.


वातावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधरोपण है जरूरी
कलेक्टर ने कहा कि अपने वातावरण को बेहतर और सुंदर बनाने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है. दुर्ग जिले के नागरिक इस मायने में बहुत उत्साही हैं और उन्होंने पिछले दो सालों से लगातार अपने घरों में पौधे रोपे हैं और उन्हें सहेजा है. जिन लोगों ने अपने घरों में पौधे लगाये हैं वे अब बड़े हो गये हैं. बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, पद्मिनी भोई, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, डीएफओ शशि कुमार, नगर निगम भिलाई आयुक्त प्रकाश सर्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.


 Jashpur News: जशपुर में बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, खिड़की तोड़कर भागे पांच नाबालिग बच्चे


घर पहुंचा कर दिए जाएंगे पौधे
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगरीय निकायों के सभी जोन कार्यालयों में पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे जहां से लोग अपने लिए पौधे ले जा सकेंगे. इसके साथ ही फारेस्ट नर्सरी से भी लोग पौधे ले सकेंगे. इसके साथ ही वन विभाग द्वारा फोन करने पर भी पौधे उपलब्ध कराए जाने की सुविधा दी जाएगी.कलेक्टर ने कहा कि लोगों की रुचि फलदार पौधों में अधिक होती है. इसके लिए फलदार पौधे अधिक संख्या में तैयार रखें. उन्होंने कहा कि इसके लिए अगले एक हफ्ते में तैयारी कर लें. हार्टिकल्चर और फारेस्ट विभाग अगले एक हफ्ते में महा अभियान में लगने वाले पौधों की संख्या का आकलन कर लें. विभागों से इसकी जानकारी मंगा लें तथा एनजीओ, औद्योगिक समूह आदि जो पौधा लगाना चाहते हैं.


हर ग्राम पंचायत में हो प्लानिंग, प्रमुख सड़कों के किनारे हो प्लांटेशन
कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन से हर ग्राम पंचायत में पौधरोपण की प्लानिंग करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों में भी मुनगा जैसे पौधों का रोपण किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने ऐसी सड़कों में भी प्लांटेशन के निर्देश दिये जिनके किनारे अब तक प्लांटेशन नहीं हो पाया है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में साल भर से चल रहा आंदोलन, अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं सैकड़ों ग्रामीण