Bhilai News: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री बहुत जल्द चुनावी सर गर्मियों के बीच भिलाई में हनुमान कथा सुनाएगें. जिसको लेकर आयोजक तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि अभी तक धीरेंद्र शास्त्री के कथा सुनाने की तारीखों का पुख्ता तौर पर एलान नहीं हुआ है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि वह 22 सितंबर से 27 सितंबर तक भिलाई में हनुमंत कथा सुनाएंगे. इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार भी लगाएंगे.
चुनावी साल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द भिलाई में सुनाएंगे हनुमंत कथा
यह आयोजन बोलबम समिति द्वारा कराया जा रहा है. जब छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल रहेगा उस समय पंडित धीरेंद्र शास्त्री भिलाई विशाल सभा लगाकर हनुमंत कथा सुनाएंगे. उनकी सभा में हजारों लोग पहुचेंगे. हांलाकि अभी कथा स्थल का चयन नही हुआ है. और न पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भिलाई आने के तारीख तय हुई है. लेकिन आयोजको ने बताया है कि 22 से 27 सितंबर तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा भिलाई में होने की आशंका है.
बोल बम समिति द्वारा कराया जा रहा है आयोजन
बोलबम समिति के अध्यक्ष व आयोजक दया सिंह ने बताया कि यह हनुमान कथा विशाल होगी और हनुमान कथा के साथ-साथ पंडित धर्मेंद्र शास्त्री का दरबार भी लगेगा. तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन माना जा रहा कि 22 सितंबर से 27 सितंबर तक यह आयोजन हो सकता है. दया सिंह ने बताया कि अभी कार्यक्रम कहां पर होगा, यह जल्द तय हो जाएगा. यह कथा विशाल होगा. दया सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर तक बाबा का दरबार लगेगा. दोपहर से शाम तक हनुमंत कथा होगी.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में दूसरी बार लगाएंगे दरबार तैयारियां हो गई शुरू
आपको बता दें कि इससे पहले रायपुर के गुढ़ियारी में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आए थे और छत्तीसगढ़ में दूसरी बार वह भिलाई में कथा कहने के लिए आ रहे हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर हमारी तैयारी शुरू हो गई है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भिलाई को वक्त दे दिए हैं. जिस तरह देश में भगवा धारी का झंडा लहरा रहे हैं इसी प्रकार भिलाई में भी भगवा ध्वज का परचम लहराएगा.
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है BJP-कांग्रेस की परेशानी, जानें- आज हुए लोकसभा इलेक्शन तो किसको मिलेगी कितनी सीट