Durg News: ऑनलाइन सट्टा कारोबार में करोड़ों का टर्नओवर, 11 सटोरिये गिरफ्तार, दुर्ग SP ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
Online Betting In Chhattisgarh: दुर्ग पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार करते हुए 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये सटोरिये तीन ब्रांच चलाते थे.
Online Betting In Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस लगातार ऑनलाइन सट्टा के कारोबार से जुड़े लोगों के ऊपर कार्रवाई कर रही है. दुर्ग पुलिस ने अब तक 22 ऑनलाइन सट्टा के ब्रांच पर कार्यवाही की है और इस कारोबार से जुड़े 123 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. दुर्ग पुलिस की मानें तो इस ऑनलाइन सट्टा में एक महीने में 500 करोड़ का प्रॉफिट होता था. वहीं सालाना की बात करें तो 5 से 6 हजार करोड़ का टर्न ओवर इस अवैध कारोबार का है.
1 महीने में एक ब्रांच में 3 करोड़ का होता है अवैध कारोबार
ताजा मामले में दुर्ग पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से महादेव ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार करते हुए 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये सटोरिये तीन ब्रांच चलाते थे. इन तीनो ब्रांच का एक महीने में 8 करोड़ का अवैध कारोबार था. ये सभी सटोरिये भिलाई के रहने वाले हैं. अम्बिकापुर में एक कमरे में रहकर ये लोग अवैध ऑनलाइन सट्टा कारोबार करते थे. पुलिस ने इनके पास से 7 लेपटॉप, 16 मोबाइल, कई बैंकों के पासबुक और कई एटीएम सहित करोड़ों का कारोबार का डायरी बरामद की है.
दुर्ग पुलिस अब तक 22 ब्रांचों पर कर चुकी है कार्रवाई
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुवे बताया कि दुर्ग पुलिस अब तक देश के अलग -अलग राज्यों में कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन सट्टा से जुड़े महादेव ऐप, अडानी ऐप, अन्ना ऐप जैसे कई अवैध ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 22 ब्रांच पर कार्यवाही कर चुकी है और 123 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस अवैध कारोबार अधिकतर युवा शामिल हैं. इस अवैध ऑनलाइन सट्टा के कारोबार की बात की जाए तो एक महीने का एक ब्रांच का 3 करोड़ कारोबार होता है. देश में लगभग 200 से अधिक अवैध ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चल रहा है. एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि एक महीने में 500 करोड़ का कारोबार ये लोग करते हैं और सलाना 5 से 6 हजार करोड़ कारोबार देश में हो रहा है.
दुबई में बैठा है मुख्य सरगना, ईडी ने मांगे दुर्ग पुलिस से डॉक्यूमेंट
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस अवैध ऑनलाइन सट्टा का मुख्य सरगना दुबई में है. जो कि पहले भिलाई में रहता था जो अब दुबई में बैठ कर इस अवैध कारोबार को संचालित करता है. दुर्ग पुलिस से ईडी ने भी इस अवैध कारोबार से जुड़े कार्यवाही डॉक्यूमेंट मांगे जिन्हें दुर्ग पुलिस ईडी को दे दिया है. इस अवैध कारोबार में ज्यादातर युवा शामिल हैं जो ज्यादा पैसों के लालच में इस अवैध कारोबार में संलिप्त हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने पहली बार ऑनलाइन सट्टा पर गैर जमानती धाराओं के तहत कार्यवाही की है जिसमें 2 साल से 10 साल तक सजा का प्रावधान है.
अक्सर देखा जाता था कि ऑनलाइन सट्टा जुआ जैसे अपराधों पर पुलिस जमानती धाराओं के तहत कार्यवाही करती थी. इसी का फायदा उठाकर जुआ, सट्टा और ऑनलाइन सट्टा से जुड़े कारोबारी बेझिझक होकर इस अवैध कारोबार को करते थे. जमानती धारा होने के कारण अपराधी मुचलके से ही थाने से छूट जाते थे. लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने अंबिकापुर से पकड़ाई 11 लोगों के ऊपर पहली बार गैर जमानती धाराओं के तहत कार्यवाही की है. इस धाराओं के तहत 2 से 10 साल तक का सजा का प्रावधान है.
इसे भी पढ़ें: