Brown Sugar Smuggling Case in Durg: दुर्ग पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 265 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है. बाजार में जब्त मादक पदार्थ की कीमत 5 लाख आंकी गई है. दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवपारा तालाब में पुलिस को ब्राउन शुगर तस्करी की पुलिस को सूचना मिली थी. आरोपी स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर अवैध कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर धावा बोलकर 3 आरोपियों को पकड़ लिया.


आरोपियों से 265 पुड़ियों में 27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई. जब्त ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तस्करी मामले में नागपुर के मोहम्मद वाहिद को पकड़ा है. सप्लायर वाहिद दुर्ग निवासी पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार और प्रिंस महार के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का कारोबार करता था. ब्राउन शुगर तस्करी कर महाराष्ट्र के नागपुर से दुर्ग लाई गई थी. पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार अवैध कारोबार में एजेंट की भूमिका निभाता था. ब्राउन शुगर छोटी-छोटी पुड़ियों में अलग-अलग जगहों पर पहुंचाई जाती थी. सोनू सरदार ने प्रिंस महार के माध्यम से शहर के अलग अलग जगहों पर खपाने का लक्ष्य रखा था. 


नारकोटिक्स सेल गठन के बाद पहली बड़ी कार्रवाई


नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने का काम जिले में गठित नारकोटिक्स सेल करता है गठन के बाद जिले में पहली बार अवैध कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सप्लायर मोहम्मद वाहिद समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. नारकोटिक्स सेल की टीम अवैध गांजा, ड्रग्स, हेरोइन, चरस, नशीली टेबलेट, ब्राउन शुगर समेत अन्य मादक पादर्थों पर लगातार छापा मारती है. अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने के लिए जिले में जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के प्राथमिक स्कूलों में होगा भाषाई सर्वे, तैयार होगी बच्चों को पढ़ाने की योजना


नागपुर और दुर्ग के ब्राउन शुगर सप्लायर गिरफ्तार


दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 आरोपियों सहित 265 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया. पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद वाहिद निवासी नागपुर, पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार और प्रिंस महार निवासी दुर्ग को ब्राउन शुगर की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.


Surguja: रायपुर के 'हमर लैब' की तरह सरगुजा में भी बनेगा हाइटेक लैब, CDC की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा