Durg Police: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस अवैध हथियार के साथ फोटो या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले लोगों के ऊपर लगातार कार्यवाही कर रही है. पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लिखकर बंदूक के साथ वीडियो अपलोड किया था. जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर उसे पकड़ कर उससे माफी मंगवाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर दुर्ग पुलिस ने वायरल किया है.


खुद को भिलाई का गैंगस्टर बता फायरिंग का बनाया था वीडियो 


दुर्ग पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने हवाई फायरिंग करने का वीडियो बनाया था और फिर सोशल मीडिया में शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए आरोपी ने बकायदा गैंगस्टर भिलाई भी लिखा था. इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दुर्ग पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उससे माफी मंगवाई और माफी मंगवाने का एक वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है.


एसपी को किसी ने भेजी थी वायरल वीडियो


दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने अपना पर्सनल व्हाट्सएप नंबर सार्वजनिक किया है और लोगों से अपील की है कि किसी भी सोशल मीडिया पर अवैध हथियार रखते हुए कोई वीडियो या फोटो शेयर किया गया हो तो उस वीडियो या फोटो को मेरे व्हाट्सएप नंबर पर भेजें मैं उस पर तत्काल कार्यवाही करूंगा. इस केस में भी दुर्ग एसपी को किसी ने हवा में फायरिंग करने का वीडियो भेजा. इस वीडियो में अपराधी के द्वारा बंदूक से हवाई फायरिंग करने का वीडियो बनाया गया था.


एसपी के निर्देश के बाद आदतन अपराधी गिरफ्तार


दुर्ग एमपी अभिषेक पल्लव तत्काल इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को कार्रवाई करने और युवक को पकड़ने की निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर बंदूक से हवा में फायरिंग करने वाला युवक की पहचान की तो पता चला वह आदतन बदमाश संतोष शर्मा उर्फ मथुरा था. जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट गांजा तस्करी अवैध हथियार समेत कई मामले दर्ज है.


पुलिस ने आदतन अपराधी से माफी मांगने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल


पुलिस ने तत्काल आदतन अपराधी संतोष शर्मा उर्फ मथुरा गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने आरोपी का एक वीडियो बनाया जिसमें वह माफी मांगता दिख रहा है. साथ ही लोगों से अपील कर रहा है कि कोई भी अवैध हथियार रखकर सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो अपलोड ना करें मैंने वह गलती कि अब मैं दोबारा यह गलती नहीं करूंगा. दुर्ग पुलिस ने माफी मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है और साथ ही लोगों से अपील किया है कि वे किसी भी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो ना डालें नहीं तो दुर्ग पुलिस उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी.