Durg Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वीवीआईपी जिले दुर्ग (Durg) में चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने सात सोने के चेन बरामद की है. ये शातिर बदमाश महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे. ये उन महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे जो भागने में सक्षम ना हों. पहले ये बदमाश मोटरसाइकिल से रेकी करते थे. उसके बाद जिस महिला को लूटना होता था उसकी पहचान करते थे. फिर वारदात को अंजाम देते थे.
ये बदमाश भिलाई में घूम घूम कर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार पांच आरोपियों में एक नाबालिग शामिल है. वहीं एक आरोपी अब भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 सोने की चेन बरामद की है. जिसे आरोपियों ने शहर के अलग- अलग स्थानों से चुराया था. जब्त सोने की चेन की कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एक्टिवा और एक बाइक जब्त की है. इसका उपयोग आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदात में किया करते थे.
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए अलग अलग लोगों का इस्तेमाल करता था. वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी उनको 5 से 7 हजार रुपये देता था. आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले गाड़ियों के नंबर बदलते थे और फिर चैन स्नेचिंग करते थे. पुलिस ने हरपाल सिंह के साथ मनमीत सिंह, लिगेश्वर देवांगन और कुशाल दास समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी छविकांत उर्फ बनिया फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में भी जुटी हुई है.
बता दें मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह यूट्यूब से चेन स्नेचिंग करने का तरीके देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपियों ने चोरी के जेवरात को सुपेला के रोशनी सोनी को बेचते थे.
पुलिस ने रोशन सोनी को भी समझाया और उसे छोड़ दिया. दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुख्य आरोपी राजा उर्फ हरपाल सिंह महादेव ऑनलाइन ऐप में 3 से 4 लाख हारने की वजह से कर्जे में डूब गया था. हरपाल सिंह ने पुलिस पूछताछ में चोरी की बात कबूल कर ली है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी की है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.