Durg Brown Sugar Smuggling News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने 25 लाख के ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों लोग नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर खुद भी नशा करते थे और शहर के लोगों को बेचते भी थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शिव पारा (Shiv Para) में पेड़ के नीचे बैठ कर दो लोग ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. इसके बाद पुलिस (Durg Police) ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया.
25 लाख का ब्राउन शुगर बरामद
दरअसल, दुर्ग की एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से सूचना मिली थी कि शिवपरा निवासी लक्की महार अपने साथी कांषी निषाद के साथ मिलकर शिवपारा स्थित इमली के पेड़ के पास भारी मात्रा में ब्राउन शुगर अपने पास रखे हुए हैं और उसे बेच रहे हैं. यह सूचना मिलने पर जब टीम शिवपारा स्शित इमली के पेड़ के पास घेराबंदी कर 2 व्यक्तियों लक्की महार एवं कांषी निषाद को पकड़ लिया. आरोपी लक्की महार के कब्जे से 7 बंडल में 140 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला, जिसका वजनी करीब 15.550 ग्राम और कांषी निषाद के कब्जे से 5 बंडल में 100 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला. जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
आदतन अपराधी है पकड़े गए दोनों आरोपी
पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी है. इससे पहले भी लकी महार ब्राउन शुगर की तस्करी में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद लकी महार नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर खुद उसका सेवन करने के साथ ही लोगों को भी बेच रहा था. पकड़ा गया दूसरा आरोपी भी ब्राउन शुगर का सेवन करता और वह भी लोगों को ब्राउन शुगर बेचा करता था.
जेल से ऑपरेट होता है पूरा धंधा
आरोपी लक्की महार ने एसपी अभिषेक पल्लव की पूछताछ में बताया कि जेल में बंद सोनू का ये पूरा ब्राउन शुगर है. वह जेल से ही सब काम ऑपरेट करता है. जेल में मोबाइल से बात होती है. महीने का दो हजार रुपया लगता है. इस दरमियान आरोपी को एहसास हुआ कि मैंने पुलिस को सब बता दिया है. अब उसे जेल में बहुत मार पड़ेगी. आरोपी ने एसपी से कहा कि सर जेल में मुझे बहुत मार पड़ेगी. हेलीकॉप्टर बनाकर मारेंगे सर. इस पर एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि हम जेल प्रशासन को लेटर लिखेंगे कि ऐसी मारपीट न हो. जिस पर आरोपी ने एसपी से कहा सर लिख दीजिएगा, नहीं तो बहुत मारेंगे, हो सकता है कि मुझे जान से भी मार देंगे.
गैंग के लोगों की तलाश हुई तेज
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्ग के शिवपारा में 2 लोग ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. सूचना पर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से रेड की कार्रवाई की. इस दौरान 2 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 लाख का ब्राउन शुगर बरामद किया है. ये आरोपी नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर खुद भी इसका सेवन करते थे और लोगों को बेचते भी थे. इनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस अवैध कारोबार से और भी लोग जुड़े हैं. उनकी पतासाजी भी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh Election: अरविंद केजरीवाल का एलान, छत्तसीगढ़ में AAP की सरकार बनी तो जनता को मिलेगी फ्री बिजली