Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नेवई पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 17 बाइक बरामद की है. बरामद बाइक की अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है. नेवई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रिसाली क्षेत्र में कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को देखकर झगड़ा करने वाले लोग दो बाइक छोड़कर भाग गए.
बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस बाइक को थाना लेकर आई और मालिक के बारे में पता लगाया गया. जांच में खुलासा हुआ कि बाइक मैत्री कुंज में रहने वाले व्यक्ति की है और कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर लड़ाई झगड़ा करने वाले लोगों के बारे में पतासाजी की. पता चला कि माया नगर बस्ती मैत्री कुंज रोड निवासी आरोपी सोहन यादव कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है. तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर कई बाइक चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने बताया कि आरोपी सोहन यादव विद्याधर चौहान और तिरेन्द्र साहू के साथ मिलकर बाइक चोरी करता था.
मास्टर की और लॉक तोड़कर करते थे चोरी
आरोपी दुर्ग-भिलाई, चरोदा,पाटन, अमलेश्वर, नेवई,और महासमुंद सरायपाली से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है. बाइक चोरी करने के लिए मास्टर चाबी या लॉक को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया जाता था. चोरी करने बाद आरोपी चोरी की बाइक को अस्पताल, रेलवे स्टेशन, अपार्टमेंट के पार्किंग या खंडहरनुमा मकान में छिपा देते थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से 17 बाइक बरामद की है. बरामद बाइक की अनुमानित कीमत 12 लाख बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. आरोपी तिरेन्द्र साहू 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. दुर्ग सिटी एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक को पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ देते. पुलिस के मुताबिक चोरी की बाइक का सौदा आरोपी पार्किंग में करते थे.
Bilaspur News: काम के दौरान शराब मांगना नायब तहसीलदार को पड़ा भारी, अब डीएम ने उठाया ये कदम