Durg: दुर्ग में पुलिस की अवैध चखना सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई, अपराध रोकने के लिए SP खुद पहुंच रहे मौके पर
दुर्ग एसपी ने कहा अवैध चखना सेंटर के चलते अपराध में बढ़ोतरी हो रही है. देर रात शराबियों की मौजूदगी से आपसी विवाद होने पर बड़ी वारदात की संभावना बनती है. ऐसे में अवैध चखना सेंटर को बंद कराना जरूरी है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग (Durg) पुलिस अब अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक और नया अभियान चला रही है. इसके तहत दुर्ग पुलिस शराब दुकानों के पास अवैध रूप से चलने वाले अवैध चखना सेंटर पर रात में छापा मार कार्यवाही कर रही है. अपराध में बढ़ोतरी के बाद चखना सेंटर पर पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों में दुर्ग पुलिस ने जिले के लगभग एक दर्जन अवैध चखना सेंट्रो पर कार्रवाई की है. वहीं यह कार्रवाई लगातार की जा रही है और इस कार्रवाई का खुद दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव नेतृत्व कर रहे हैं.
एसपी ने कहा शराब पीने से बढ़ रहा अपराध
दरअसल, दुर्ग पुलिस लगातार देर रात तक गश्त करके इस तरह के संचालित होने वाले दुकानों व सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी समझाइश दी जा रही है. वहीं खुले में शराब पीकर माहौल खराब करने वालों को भी बख्शा नहीं जा रहा है. दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि अवैध चखना सेंटर के चलते अपराध में बढ़ोतरी हो रही है. देर रात तक शराबियों के समूह में मौजूदगी से आपसी विवाद होने पर बड़ी वारदात की संभावना बनती है. इस तरह की संभावना को रोकने के लिए शराब दुकानों पर चल रहे अवैध चखना सेंटर को बंद कराया जाना आवश्यक है.
एसपी चकना सेंटर पर कर रहे कार्रवाई
अभिषेक पल्लव ने साफ शब्दों में कहा कि जो अधिकारी अपने इलाके में संचालित चखना सेंटर को बंद कराने में ढीला रवैया बरतेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. शहर में नशा सेवन कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. आपको बता दें कि आबकारी नियमों के तहत किसी भी सरकारी शराब दुकान के सौ मीटर दायरे में चखना सेंटर चलाना प्रतिबंधित है. यहां तक की सील बंद नमकीन तक सौ मीटर दायरे के अंदर नहीं बेचा जा सकता. वहीं इस नियम को ताक पर रख शराब दुकानों के परिसर में ही कथित तौर से राजनीतिक संरक्षण में चखना सेंटर संचालित किया जा रहा है. इन अवैध चखना सेंटर पर शराब पीने वालों को पका पकाया वेज-नानवेज चखना के साथ प्रतिबंधित पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास उपलब्ध कराया जा रहा है.
सभी थानेदारों को कार्रवाई करने का निर्देश
देर रात पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में संचालित चखना सेंटर पर पुलिस की छापामारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास मिल रहा है. पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में लगभग दर्जनभर अवैध चकना सेंट्रों पर कार्यवाही कर चुकी है. एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने अवैध चखना सेंटर के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया है. एसपी का मानना है कि चखना सेंटर पर शराब पीने वालों की देर रात तक भीड़ लगी रहती है जिससे छोटे मोटे विवाद पर बड़े अपराध होने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने खुले में शराब खोरी रोकने की दिशा में भी सख्ती बरतने का निर्देश शहर के सभी थानेदारों को दिया है.