Chhattisgarh New: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने होली से पहले अवैध रूप से घर में या अपने पास रखे हथियार (Illegal weapons) की वजह से बिना किसी पुलिस कार्यवाही से लोगों को बचाने के लिए एक नई पहल की है. दुर्ग पुलिस द्वारा जिले के सभी थानों के बाहर एक बास्केट रखा गया है, जिनको भी पुलिस की किसी भी कार्यवाही से बचना है तो वे थाने में आकर बिना पुलिस को सूचना दिए बास्केट में अवैध हथियार डाल सकते हैं.


दुर्ग पुलिस इन दिनों अवैध रूप से हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस के पास लगातार हवाई फाइरिंग, हथियार लहराने और चाकू लेकर लोगों को धमकाने की शिकायतें मिल रही हैं. इस पर पुलिस कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है. अब दुर्ग एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने एक नई पहल की है. अवैध हथियार रखने वाले अब बेझिझक थाने में आकर अपना अवैध हथियार बास्केट में डाल सकते हैं और पुलिस की किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बच सकते हैं.


बास्केट में डालें अवैध हथियार
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस पहल के जरिये जिले में अवैध हथियार रखने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपने पास रखे किसी भी प्रकार के हथियार चाहे वह चाकू हो, तलवार हो, देशी कट्टा या अन्य कोई हथियार हो वे स्वयं थाने में जमा कराएं. इसके लिए सभी थानों के बाहर एक बास्केट रखा जा रहा है, जिसमें लोग स्वयं आकर अपने पास रखे हथियार डाल करके जा सकते हैं. स्वयं थाने में जमा कराने पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी. पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखते हुए पकड़े जाने पर  कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी.


फोटो सोशल मीडिया पर ना डालें
वैशाली नगर थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि, थाने के बाहर इसके लिए बास्केट भी रख दिया गया है. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन मंगाए गए चाकू व अन्य हथियार बॉक्स में डाल दें, ताकि किसी भी कार्रवाई से बच सकें. इसके अलावा जिले में हवाई फायरिंग व हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल नहीं करने की समझाइश दी जा रही है. दुर्ग पुलिस की ऐसे मामलों में कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी.


Chhattisgarh Politics: कांग्रेस सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है? मिशन 2023 के लिए बिगड़ जाएगा समीकरण