Durg Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दुर्ग पुलिस ( Durg Police) ने एक बार फिर कांबिंग गस्त अभियान (Combing Patrol Operation) चलाकर 250 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ा है. इस अभियान में राजपत्रित अधिकारी, 17 थाना प्रभारी और 100 से अधिक पुलिस के जवान शामिल थे. इस अभियान में पुलिस ने 25 टीमों का गठन किया था. जो रात में गस्त करते हुए कई सालों और महीनों से फरार वारंटियों को घेराबंदी करके पकड़ा गया है.
एसपी ने अभियान शुरू करने से पहले अधिकारियों से की मीटिंग
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने कॉम्बिंग गस्त अभियान के पहले राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में ली. उसके बाद एसपी ने फरार वारंटीओं को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. एडिशनल एसपी संजय कुमार ध्रुव, एडिशनल एसपी ग्रामीण अनंत साहू के नेतृत्व में रात 9 बजे से कॉम्बिंग गश्त किया गया. जिसके बाद दुर्ग जिला के सभी थाना और चौकी प्रभारी ने रात 9 बजे से चलाए गए इस अभियान के तहत 268 फरार वारंटियों को पकड़ा गया.
250 से ज्यादा बदमाश पकड़े गए
दुर्ग पुलिस के इस कॉम्बिंग गश्त अभियान में द्वारा राजपत्रित अधिकारी, 17 थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. कॉम्बिंग गश्त में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रात 9 बजे से लगातार बिना सोए, बरसते पानी में अपराधियों का धरपकड़ शुरू किया गया इस दौरान अपराधियों ने पुलिस के साथ हाथापाई भी करने की कोशिश की गई इसके बावजूद पुलिस ने लंबे समय से फरार 250 से ज्यादा वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. इसके अलावा पुलिस ने गुंडा बदमाश को चेक किया गया. शहर के सभी थानों में वारंट के लंबित मामले बढ़ने, आरोपी के फरार होने व वारंट तामीली नहीं होने से न्यायालय में प्रकरण लंबित थे. वारंट की तामीली होने से पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा.
पुलिस के पास आने लगा दबंगो का फोन, करने लगे सिफारिश
दुर्ग पुलिस के द्वारा 18 घंटे से लगातार चले इस अभियान में पुलिस 25 टीम बनाकर जिले के नामचीन बारे में एक साथ चेकिंग कार्यवाही भी की गई थी. जिससे बार संचालकों में हड़कंप मचा हुआ था और वहां कई वारंटी भी पकड़े गए है. शहर के दबंगों का अधिकारियों के पास लगातार फोन आ रहे थे. लेकिन पुलिस के सामने किसी की भी सिफारिश नहीं चली. इसके अलावा निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाशों की भी रात में सकुन में सरप्राइज चेकिंग की गई और उन्हें किसी भी अपराध में शामिल न होने की हिदायत दी गई.
ये भी पढ़ें: Raigarh: किसान ने खेत में बनाया धान से हाथी का विशाल चित्र, फसल से तस्वीर बना दे रहा ये संदेश