Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मोहन नगर थाना क्षेत्र के कातुलबोर्ड में सतनामी समाज के मंदिर में एक समुदाय विशेष का झंडा लगाने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने सामाजिक सौहाद्र खराब करने की नियत से ये कृत्य किया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. 


दरअसल, 14 जुलाई की रात रमेश कोसरे ने मोहन नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी कि कातुलबोर्ड के गुरु घासीदास मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से समाज विशेष का झंडा बांध दिया है. इस घटना के बाद से सतनामी समाज आक्रोशित हो गए थे. मामले की गंभीरता को समझते हुए दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने तत्काल एक स्पेशल टीम का गठन किया. और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी के लिए निर्देश दिए.


पुलिस ने तीन नाबालिग समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और झंडा को नीचे उतरवाया. जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कातुलबोर्ड के रहने वाले रवि जांगड़े ने अपने साथियों नागेश यादव, राजा निर्मलकर तथा अन्य नाबालिक साथियों के साथ मिलकर दंगा फसाद कराने की नियत से सतनामी समाज के मंदिर के ऊपर मुस्लिम संप्रदाय का झंडा लगाया था.


पुलिस ने तत्काल आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. तब सभी आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. जिसके बाद मोहन नगर थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ  में धारा 295 (A) के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है. जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है. 


धार्मिक उन्माद व दंगा कराने के नियत से लगाया गया था समाज विशेष का झंडा
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि धार्मिक उन्माद फैलाने व दंगा कराने की नियत से धार्मिक स्थल पर किसी समाज विशेष का झंडा लगा दिया गया था. जिसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से 3 नाबालिक है. उनसे पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन आरोपियों का कुछ दिन पहले किसी दूसरे समुदाय के लोगों से झगड़ा हुआ था और उसी का बदला लेने के लिए तीन आरोपियों ने धार्मिक स्थल पर समाज विशेषकर झंडा लगा दिया था. ताकि दो समुदायों के बीच धार्मिक उन्माद व दंगा हो जाए. लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इन छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें: Contract Workers Strike: भूपेश सरकार ने 37 हजार कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन, लेकिन अब इस मांग पर अड़े कर्मी