Durg News: दुर्ग में मिड-डे मील में बांटी गई चिक्की खाकर बीमार हो गए बच्चे, जिला अस्पताल में भर्ती
Durg Primary School News: दुर्ग के कोलियापुरी शासकीय प्राथमिक शाला में गुड़ और फल्ली से बनी चिक्की खाने पर 33 बच्चे बीमार पड़ गए हैं.
Durg Primary School Children Fell ill: दुर्ग के कोलियापुरी शासकीय प्राथमिक शाला में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 33 बच्चों को अचानक से पेट में दर्द होने लगा. आनन-फानन में सभी बच्चों को दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर 26 बच्चों में से 18 की हालत सामान्य है. वहीं 8 बच्चों का इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि कोल्हापुरी के शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन के अंतर्गत बच्चों को खाने के लिए गुड़ और फल्ली से बनी चिक्की दी गई थी. जिसको खाने के बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. बच्चों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर 26 बच्चों में 18 बच्चों की हालत सामान्य है और 8 बच्चों का इलाज अभी भी जारी है.
लापरवाह शिक्षक होंगे सस्पेंड
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना. वहीं उन्होंने शिक्षकों से घटना की जानकारी ली. इस दौरान प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि बच्चों को हफ्ते में दो बार चिक्की देने के निर्देश दिए गए, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही की वजह से वह एक ही दिन में सारे बच्चों को चिक्की दे दी गई. जिसे खाने के बाद बच्चों में पेट दर्द की शिकायत होने लगी.
शिक्षा अधिकारी ने इसे शिक्षकों की लापरवाही मानते हुए प्रधानाध्यापक को सस्पेंड करने की बात कही है. साथ ही अन्य शिक्षकों का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जख्मी हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की कैसी है तबीयत?