Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई टाउनशिप में रहने वाले बीएसपी कर्मियों के घरों में साफ पानी नहीं आने की समस्या को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. भिलाई स्टील प्लांट ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पानी की समस्या को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, 15 मई को गंदे पानी की समस्या की शिकायत मिलने पर भिलाई नगर निगम के आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निरीक्षण के लिए टाउनशिप इलाके में गए थे और उन्होंने बीएसपी कर्मियों से पानी की समस्या के बारे में बात की थी.
जिसमें आयुक्त से लोगों ने बताया कि उन्हे साफ पानी की समस्या है उनको पीने योग्य साफ पानी नहीं मिल रहा है. इसको लेकर भिलाई नगर निगम ने भिलाई स्टील प्लांट को नोटिस जारी कर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही थी.
किया जा रहा सुधार
भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी ने गंदे पानी की शिकायत के संज्ञान में आते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उपलब्ध अधोसंरचना के नियमित रखरखाव कार्य के साथ-साथ सघन रूप से तत्परतापूर्वक निरीक्षण और परीक्षण किया गया. भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत अथवा अवलोकन के आधार पर जलापूर्ति के पाइप लाइन के लीकेज हेतु विभिन्न रिपेयर कार्य संपन्न किए गए हैं.
विगत तीन वर्षों में 21 किलोमीटर पाइप लाइन को बदला गया है साथ ही 1500 लीकेज शिकायतों का निवारण किया गया है. भिलाई इस्पात संयंत्र एक जिम्मेदार कॉरपोरेट होने के नाते पेयजल के संदर्भ में सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही पेयजल की सप्लाई की जा रही है. बीएसपी द्वारा भिलाई टाउनशिप में प्रदत पानी पूर्णता पीने योग्य है.
लगातार सुधार कार्य जारी
इसी क्रम में जलापूर्ति पाइप लाइन के लीकेज का निरीक्षण तथा रेक्टिफिकेशन कार्य संपन्न किया गया. जनवरी 2022 से लेकर अप्रैल 2022 तक कुल 55 लीकेजेस बंद किए गए. सुधारात्मक कार्रवाई के तहत बीएसपी द्वारा घरेलू जलापूर्ति पाइप लाइंस में विभिन्न अनुरक्षणात्मक कार्य करने के साथ ही पाइप लाइन रिपेयर तथा पाइप्स के फ्लशिंग का कार्य संपन्न किया गया. अब तक फ्लशिंग का कार्य 24 सड़कों में संपन्न किया गया है.
यह भी पढ़ें-