Professor In KBC: देश का लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में पहले कंटेस्टेंट के रूप में छत्तीसगढ़ के दुर्ग गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर डीसी अग्रवाल हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठे नजर आएंगे. उनका शो 9 अगस्त को सोनी चैनल पर कौन बनेगा करोड़पति शो में दिखाया जाएगा. डीसी अग्रवाल का 21 साल से केबीसी में मौका मिलने का उनका सपना पूरा हो गया है.


8 और 9 अगस्त को इसका प्रसारण होगा. प्रो. अग्रवाल ने भोपाल में केबीसी का ऑडिशन 11 मई को दिया. जिसमें उन्होंने 450 से अधिक प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए टॉप-100 में जगह बनाई फिर वीडियो इंटरव्यू के लिए भी सलेक्ट हो गए. इसके बाद 19 जुलाई को उन्हें अमिताभ के साथ फास्टेस्ट फिंगर और उसमें सलेक्शन के जरिए हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.


पचास लाख जितने के बाद क्विट कर दिया गेम


हॉट सीट पर पहुंचे प्रोफेसर डीसी अग्रवाल बहुत ही शानदार खेले और अपने जवाब से महानायक को इंप्रेश कर दिया. 14वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत में एक नया पड़ाव 75 लाख रुपये का जोड़ा गया है. हालांकि इस सवाल पर गलत जवाब कंटेस्टेंट को 75 हजार रूपये पर पहुंचा देगा. 


अमिताभ बच्चन से ब्याज समेत उधारी रुपये लिए


शो के दौरान प्रो. अग्रवाल ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वे आज से 44 साल पहले मुकद्दर का सिकंदर फिल्म देखने पहुंचे थे. तब भारी भीड़ और अफरा-तफरी के दौरान उनकी टिकट खो गई. प्रो. अग्रवाल ने बताया कि उस दिन कसम खा ली थी कि जब तक अमिताभ बच्चन उनके टिकट के 10 रुपए नहीं लौटाएंगें तब तक वे फिल्म मुकद्दर का सिकंदर नहीं देखेंगे.


इस वाकिए को सुनने के बाद अमिताभ ने प्रो. अग्रवाल को उनकी 10 रुपए की उधारी 44 साल बाद ब्याज के साथ 20 रुपए चुका दिए और साथ ही वादा किया कि वे यह फिल्म अग्रवाल के साथ बैठकर देखेंगे.


21 साल का अनुभव आया काम


फास्टेस्ट फिंगर राउंड में प्रो. अग्रवाल ने अपने अनुभव का लाभ लिया. उन्होंने बताया कि फास्टेस्ट फिंगर राउंड के दौरान वे दुआ कर रहे थे कि एक सवाल कठिन आ जाए. जिससे वह सवाल हल करने वक्त सभी को थोड़ा समय लगे. क्योंकि उसके साथ यंगस्टर्स प्रतिभागी थे इसलिए वे नर्वस भी हो गए. फास्टेस्ट राउंड के तीन सवालों में तीसरा सवाल कठिन आ ही गया, जिसे एक अन्य प्रतिभागी सॉल्व नहीं कर पाया और इस तरह प्रो. अग्रवाल हॉट सीट के हकदार बन गए.


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट, जल्दी से यहां चेक करें दिल्ली, पंजाब, सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज कितने बदले तेल के दाम


Swine Flu: रायपुर में स्वाइन फ्लू से चार साल की बच्ची की मौत, डॉक्टरों की सलाह- लापरवाही न बरतें, फौरन टेस्ट कराएं