Durg News: ट्रेन के डिब्बे पर चढ़कर युवक ने छुआ हाईटेंशन तार, बुरी तरह झुलसने से हालत गंभीर
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर चढ़कर युवक ने हाईटेंशन तार छू लिया. इससे जोरदार धमाका हुआ और युवक गंभीर रूप से झुलस गया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) रेलवे स्टेशन पर रवि नाम के एक युवक ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के ऊपर चढ़कर ओएचई तार को पकड़ लिया. इसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ और युवक ट्रेन के डब्बे के ऊपर गिर पड़ा. इस घटना को वहां पर खड़े कुछ लोगों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया.
लोगों ने समझाया
जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 24 अक्टूबर की सुबह करीब 9:00 बजे अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी. इसी दौरान एक युवक फुट ओवरब्रिज से होते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ गया. उसे वहां मौजूद लोगों ने नीचे उतरने के लिए कहा, काफी चिल्लाया लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी.
ओएचई तार पकड़ते ही हुआ जोरदार धमाका
बताया जा रहा है कि यह युवक जांजगीर चांपा का रहने वाला है और वह पंजाब के जालंधर में काम करने गया हुआ था. युवक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से ही अपने घर लौट रहा था लेकिन अचानक वह ओवर ब्रिज के सहारे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के डब्बे के ऊपर चढ़ गया और थोड़ी देर लोगों से बात करते हुए ओएचई तार को पकड़ लिया. इससे जोरदार धमाका हुआ और वीडियो बना रहे लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई धमाके के बाद युवक बोगी पर गिर पड़ा और वह बुरी तरह झुलस गया है.
रेलवे जीआरपी पुलिस घटना की वजह जानने में जुटी
इस घटना की जानकारी जैसे ही दुर्ग जीआरपी पुलिस को मिली तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को पहले दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे रायपुर मेकाहारा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा कि युवक काफी बुरी तरह से उलझ गया है और कुछ भी कहने लायक नहीं है. पुलिस फिलहाल उनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है और उनके परिजन भी रायपुर मेकाहारा अस्पताल में पहुंच गए हैं. पुलिस युवक के नॉर्मल होने का इंतजार कर रही है ताकि इस तरह की घटना को अंजाम देने के पीछे क्या वजह थी उसके बारे में युवक से पूछताछ कर सकें.
ये भी पढ़ें-