Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Chhattisgarh Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने रायपुर (Raipur) और दुर्ग (Durg) में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. गृह मंत्री ने बैठक में साफ तौर पर कहा कि बढ़ते अपराध पर तत्काल लगाम लगाया जाए और जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने की कोशिश की जाए. इतना ही नहीं गृहमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिनके पास लाइसेंस युक्त बंदूक हैं उसका परीक्षण करें और अगर जो बेवजह लाइसेंस युक्त बंदूक रखे हुए हैं तो उसका लाइसेंस तत्काल रद्द किया जाए.


सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर और दुर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक में पुलिस के अधिकारियों से कहा कि पुलिस साइबर सेल को और मजबूत करे साथ ही सूचना तंत्र और ज्यादा बढ़ाए ताकि प्रदेश में बढ़ते अपराध और वारदात पर अंकुश लगाया जा सके. गृहमंत्री ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाए कि अगर कोई पीड़ित थाने में अपराध दर्ज कराने आता है तो उसपर तत्काल कार्यवाही करें और अपराध को रोकने के लिए रात में गश्त तेज करें ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे अपराध पर रोक लगाया जा सके. 


Bilaspur News: खराब बाइक ठीक कर रहे युवकों को गांव वालों ने चोर समझकर की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एक्शन


RTO के साथ मिलकर करें वाहन चेकिंग-गृहमंत्री
गृहमंत्री ने रायपुर पुलिस और दुर्ग पुलिस से कहा कि, नगर निगम के साथ मिलकर ऐसे गैराज संचालकों को निर्देश जारी करना चाहिए जो सड़क किनारे गाडियों को खड़ी कर देते हैं. और इससे ट्रैफिक की समस्या पैदा होती है. गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिस द्वारा की जाने वाली वाहन चेकिंग के दौरान ही वहीं पर आरटीओ का भी कैंप लगवाएं ताकि बिना लाइसेंस वालों का वहीं पर लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके. इसके साथ ही गृहमंत्री ने सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही है ताकि अपराध पर बेहतर तरीके से अंकुश लगाया जा सके.


गृह मंत्री ने दिए पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश
बैठक में गृहमंत्री ने कहा है कि पुलिस अधिकारियों को स्कूल और कॉलेज में जाकर छात्रों को कानून और यातायात के प्रति जागरूक करना चाहिए ताकि वे दूसरों को भी जागरूक करें. गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नया रायपुर क्षेत्र की पुलिस को ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत है. यहां चारों तरफ से पुलिस गश्त को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है. गृहमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि वे महीने में कम से कम एक बार अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलें और उनसे सीधे बात करें ताकि कहीं कोई समस्या हो तो वो सामने आ सके और उसका समाधान किया जा सके.


लाइसेंसी बंदूक धारकों के लिए क्या कहा
लाइसेंसी बंदूक धारकों के बारे में गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि, एक बार सभी का परीक्षण करें और संबंधित के लिए आवश्यक महसूस ना होने पर इसके निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू करें. समीक्षा बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर पुलिस और दुर्ग पुलिस की कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए कहा है कि पुलिस ऐसा काम करती रहे जिससे अपराधियों के मन में पुलिस का भय हो और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान और बढ़ता रहे.


Chhattisgarh News: रायपुर के शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, कल से लगेगा रोजगार मेला, भरे जाएंगे 2 हजार से अधिक पद