Durg Bus Accident:छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस (Congress) के अधिवेशन शामिल होने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बस दुर्ग (Durg) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 10 से 15 कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं. सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की स्थिति सामान्य है. बताया जा रहा है कि बस में 40 कांग्रेसी सवार थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस ने सामने जा रही बस को पीछे से टक्कर मार दी. इससे जोरदार आवाज आई. 


आगे जा रही बस को मार दी टक्कर 
जानकारी के मुताबिक दुर्ग और भिलाई से लगभग 40 कांग्रेसी कार्यकर्ता बस में सवार होकर रायपुर में आयोजित कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भिलाई 3 आवास के पास नेशनल हाइवे 53 पर बस दुर्घटना का शिकार हो गई. कांग्रेसी जिस बस में सवार थे, उसने बस आगे जा रही बस को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बस का सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया.


10 से 15 कार्यकर्ता हो गए जख्मी
जानकारी के अनुसार, इस बस में करीब 40 कांग्रेसी कार्यकर्ता सवार थे. इनमें से 10 से 15 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सभी का इलाज इलाज पास के ही निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ. रफ्तार तेज होती तो यकीनन बड़ा हादसा हो सकता था. भिलाई 3 थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों में अस्तपाल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


40 कांग्रेसी कार्यकर्ता बस में थे सवार
छावनी सीएसपी व आईपीएस प्रभात कुमार ने बताया कि लगभग एक बजे बस में कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली में शामिल होने रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत जी रोड पर चालक ने सामने चल रही बस को ठोकर मार दिया. इससे बस में सवार 40 व्यक्तियों में से 15, 16 को सामान्य छोटे आई हैं. सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. आगे कार्रवाई की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Raipur: राहुल गांधी ने की अडानी ग्रुप की ईस्ट इंडिया कंपनी से तुलना, महाधिवेशन में क्या कहा- एक क्लिक में पढ़ें पूरा स्पीच