Durg News: बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने किया नगर निगम का घेराव, कार्यकताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प
दुर्ग से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के नेतृत्व में आज हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने दुर्ग नगर निगम का घेराव किया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राजनीति एक बार फिर से गरमाने लगी है. छत्तीसगढ़ में अब बीजेपी (BJP) के बड़े नेता प्रदर्शन और धरना जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में दुर्ग से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के नेतृत्व में आज हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने दुर्ग नगर निगम का घेराव किया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई.
जमकर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुआ झड़प
सरोज पांडे आज अपने हजारों समर्थकों के साथ दुर्ग नगर निगम का घेराव किया. घेराव करने से पहले दुर्ग के झाडूराम देवांगन स्कूल के मैदान में सारे कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. इसके बाद सरोज पांडे के उद्बोधन के बाद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दुर्ग नगर निगम की ओर निकल पड़े. जैसे ही सरोज पांडे और उनके समर्थक नगर निगम के गेट तक पहुंचे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी. सरोज पांडे ने पुलिस से कहा कि बैरिकेड हटा दें हम ज्ञापन देकर वापस आ जाएंगे. जिस पर पुलिस ने उनकी कोई बात नहीं मानी. उसके बाद सरोज पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि वह बैरिकेड तोड़कर अंदर चले जाए. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जमकर झड़प हुई.
प्रदर्शनकारियों ने तीन बैरिकेड तोड़कर नगर निगम के अंदर तो पहुंच गए. लेकिन अंतिम बैरिकेड के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उसके बाद सरोज पांडे के कहने पर 15 लोगों का बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल निगम कमिश्नर को जाकर अपना ज्ञापन सौंपा.
खामियाजा भुगतने की दी धमकी
सरोज पांडे ने बताया कि दुर्ग शहर में इन दिनों भ्रष्टाचार फैला हुआ है. कहीं भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. ना नालियों की सफाई हो रही है ना तालाबों की सफाई हो रही है. हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है. लोग इससे परेशान हैं लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. आम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इन तमाम परेशानियों को लेकर आज दुर्ग नगर निगम पहुंची थी.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, इस पर सरोज पांडे का कहना था कि सरकार जब भी डरती है तो पुलिस को आगे करती है. सरकार डरी हुई है इसलिए अब पुलिस को सामने कर रही है. सरोज पांडे ने कहा कि नगर निगम दुर्ग के कमिश्नर यह समझ ले कि वे कर्मचारियों और लोगों से दूर व्यवहार ना करें. जब हमारी सरकार आएगी तो फिर इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
नहीं लड़ेगी विधानसभा चुनाव
सरोज पांडेय से जब यह पूछा गया कि क्या सरोज पांडे 2023 में होने वाले विधानसभा में दुर्ग से तैयारी कर रही है? उस पर सरोज पांडे का कहना था कि सरोज पांडे सिर्फ दुर्ग की नेता नहीं है और चुनाव सिर्फ दुर्ग भिलाई में नहीं हो रहा है चुनाव पूरे छत्तीसगढ़ में होना हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे, सरोज पांडे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन जब कार्यकर्ता लड़ेंगे तो मैं उनके लिए लडूंगी. वहीं जब उनसे पूछा गया कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री है तो उन्होंने कहा कि कैसा मुख्यमंत्री है जो बाहर जाकर बाहर के लोगों को यहां से टिकट दे रहे हैं.
Raipur News: मकान दिलाने के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता समेत दो गिरफ्तार