Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती देर रात सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज सिंह देशमुख की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे रविवार रात ड्यूटी के बाद बाइक से अपने घर राजनांदगांव जा रहे थे. तभी अचानक सोमनी थाना क्षेत्र के पास टोल प्लाजा के किनारे खड़े ट्रक के पीछे उनकी बाइक जा घुसी. उनके सिर में अधिक चोट आने व खून बहने से मौत हो गई. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा हमने एक बेहतर पुलिस अधिकारी को खो दिया.


जोरदार टक्कर के बाद अस्पताल में हुई मौत


मिली जानकारी के मुताबिक युवरात देशमुख का परिवार राजनांदगांव में ही रहता था. उनका घर भी वहीं है. भिलाई से अधिक दूरी न होने के चलते वे अक्सर भिलाई से राजनांदगांव बाइक से जाया करते थे. रविवार को भी काम खत्म करते रात 11 बजे वे बाइक से राजनांदगांव के लिए निकले थे. रात लगभग 11:30 बजे सोमनी थाने के पास वो सामने खड़े ट्रक को देख नहीं पाए और उनकी बाइक पीछे से उसमें घुस गई. बाइक अधिक स्पीड में सीधे ट्रक से टकराई जिससे उनका हेलमेट भी टूट गया. सिर और चेहरे में गहरी चोट आई.




कई बड़े-बड़े केस सॉल्व किए थे युवराज देशमुख


घटना की सूचना मिलते ही सोमनी पुलिस ने उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहां उपचार के दौरान रात 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. युवराज दुर्ग पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थे. उनकी कार्य क्षमता और तेज पुलिसिंग के चलते ही उन्हें दुर्ग जिले का सबसे संवेदनशील और पॉश कालोनी क्षेत्र में स्थित स्मृति नगर चौकी का प्रभार दिया गया था. चौकी में रहते हुए युवराज ने सिंगर की किडनैपिंग, महादेव एप सहित कई बड़े मामलों को सुलझाने में अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया था. स्मृति नगर चौकी में रहते हुए युवराज दूसरी बार- सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं. 




एसपी ने कहा एक अच्छा अधिकारी हमने खो दिया


चौकी ज्वाइन करने के कुछ महीने बाद ही उन्हें एक आटो वाले ने टक्कर मार दी थी. इससे वे बुरी तरह घायल हो गए थे. बाद में उन्हें लाल बहादुर शास्त्री आस्पताल ले जाया गया. कुछ दिन के उपचार के बाद वे ठीक हो गए थे. इस हादसे पर दुर्ग एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि दुर्ग पुलिस ने एक अच्छा पुलिस अधिकारी खो दिया है. युवराज का कार्य काफी सराहनीय था. उसने कई बड़े मामले सॉल्व किए थे. जिला पुलिस उनके निधन से आहत है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: मुर्गा खाने को लेकर दो दोस्तों में खूनी संघर्ष, एक ने दूसरे पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार