Durg News: दुर्ग में भू-माफियाओं के खिलाफ एसडीएम का एक्शन, अवैध प्लॉटिंग के आरोपी के खिलाफ दिये ये निर्देश
Chhattisgarh News: आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने शहर में चल रहे अवैध प्लॉटिंग को लेकर मुहिम छेड़ रखा है. अवैध प्लाटिंग के मामले में दोषी पाए जाने पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की बात कही.
Action on Durg Land Mafia: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जिला प्रशासन लगातार अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहा है. आईएएस लक्ष्मण तिवारी शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर मुहिम छेड़ रखे है. इसी कड़ी में एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने एक बार फिर अवैध प्लॉटिंग करने वाले भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है.
डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
दरसअल, दुर्ग डीएम पुष्पेंद्र मीणा को ग्राम जेवरा निवासी राम अवतार सहित अन्य पांच लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग की शिकायत की गई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम आईएस लक्ष्मण तिवारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस शिकायत की जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम जेवरा पटवारी हल्का नंबर 07 तहसील और जिला दुर्ग में स्थित भूमि खसरा नंबर 496/1 रकबा 0.7263 हेक्टेयर राम अवतार सहित अन्य पांच के नाम पर भूमि मालिक के नाम पर दर्ज है.
भू-माफियाओं पर हुआ एफआईआर दर्ज
खसरा नंबर 156 रकबा 0.530 हेक्टेयर मोहन अन्य 02 के नाम पर दर्ज है और खसरा नंबर 151/1 रकबा 0.410 हेक्टेयर श्रीराम अन्य दो के नाम पर दर्ज है. इन दोनों भूखंडों में महावीर डेवलपर्स द्वारा अवैध प्लाटिंग किया जाना पाया गया. महावीर डेवलपर्स के संचालक योगेश पांडे पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने एफआईआर दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इन भू-माफियाओं पर भी होगी कड़ी कार्रवाई
एसडीएम आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि ऐसी काफी शिकायतें आयी हैं. शिकायतों की जांच के बाद यह स्पष्ट होता है कि योगेश पांडे किसानों को गुमराह कर अवैध प्लाटिंग का काम कर रहे हैं. इसी प्रकार दलवीर सिंह (एस.एस.व्ही. ग्रुप) और मानसिंग चौधरी, शमशेर खान, रहिम खान द्वारा अवैध प्लाटिंग की शिकायत भी प्राप्त हुई. एसडीएम ने कहा कि जल्द ही सभी मामलों में जांच कर दोष सिद्ध होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: ABP News Chhattisgarh Survey: छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार? एक-दूसरे पर हमलावर कांग्रेस और बीजेपी