Durg News: 30 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शिवनाथ नदी में डूबे बच्चे का शव, SDRF ने हाईटेक कैमरे की ली मदद
Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे का शव 30 घंटे बाद SDRF ने खोज निकाला. बच्चे का नाम तुषार साहू था. जिसकी उम्र महज 14 साल थी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बहने वाली शिवनाथ नदी में डूबे 14 साल के बच्चे की लाश आखिरकार 30 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है. उफनती नदी में 14 वर्षीय बच्चे की लाश को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने एक हाईटेक कैमरे का उपयोग किया. जिसके बदौलत आखिरकार बच्चे का शव को बरामद कर लिया गया है. बता दें कि रविवार की सुबह तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ दुर्ग के शिवनाथ नदी में महमरा एनीकट घूमने गया हुआ था. इसी दरमियान एनीकट पार करते समय उसका पैर फिसल गया था. और वह उफनते नदी के बहाव में बह गया था. उसके बाद से ही स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार तुषार साहू की खोजबीन में लगी हुई थी. आखिरकार 30 घंटे बीत जाने के बाद तुषार साहू के शव को शिवनाथ नदी से हाईटेक कैमरे की मदद से खोज निकाला है.
रविवार को शिवनाथ नदी में बहा था तुषार साहू
दुर्ग से पंचशील नगर में रहने वाला तुषार साहू रविवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी से एनीकट में घूमने गया हुआ. इसी दरमियान एनीकट के सहारे नदी पार करते समय उसका पैर फिसल जाने की वजह से वह नदी में बह गया था. तुषार साहू आठवीं क्लास का छात्र था. दरअसल, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से दुर्ग होकर बहने वाली शिवनाथ नदी इन दिनों उफान पर है. महमरा एनीकट के ऊपर से लगभग एक फीट की ऊंचाई से पानी बह रहा है. ऐसे में प्रशासन ने पुलिस के जवान तैनात किया है ताकि लोग एनीकट के सहारे कोई भी नदी पार ना कर सके.
शव का किया गया पोस्टमार्टम
जैसे ही एसडीआरएफ की टीम ने तुषार साहू का शव को बोट के सहारे नदी के किनारे पहुंचा वैसे ही तुषार के परिजनों में चीख-पुकार मचने लगी. सब रोने लगे बड़ी मुश्किल से लोगों ने उनके परिजनों को काबू किया. उसके बाद तुषार साहू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को तुषार साहू के शव को सौंप दिया जाएगा.