Durg Viral Video: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में एक आदमी ने कुत्ते से ऐसी बर्बरता की कि उसकी मौत हो गई. आदमी के द्वारा कुत्ते के साथ बर्बरता करने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और उस आदमी के खिलाफ मामला दर्ज कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाई की है.


कुत्ते के साथ क्रूरता सीसीटीवी कैमरे में कैद


दरअसल दुर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर  वायरल हो रहा है. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक शख्स एक बेजुबान कुत्ते के पैर को तार से बांधकर उसे घसीटता हुआ लिए चले जा रहा है. कुत्ता अधमरा हो चुका था और घायल होने के कारण तड़पता रहा, लेकिन शख्स फिर भी उसे घसीटता रहा. इससे कुत्ते की मौत हो गई. उस आदमी की पूरी करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद अमर हाइट्स में रहने वाली एक महिला ने इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली दुर्ग से की. पुलिस ने इस मामले में धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है.


पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला हुआ दर्ज


सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एस एन सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने और महिला की शिकायत पर आरोपी मनोज ठाकरे के खिलाफ धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं जो शख्स कुत्ते पर अपनी क्रूरता दिखा रहा है वो अमर हाइट्स में ही सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.


Chhattisgarh Elections 2023: नंद कुमार साय के कांग्रेस में आने से BJP के लिए यहां बिगड़ेंगे समीकरण? पार्टी के सामने अब है ये चुनौती