Durg Fire News: दुर्ग की स्लम बस्ती में लगी भीषण आग, 100 झोपड़ियां हुईं जलकर राख
Durg Slum Area Fire Tragedy: दुर्ग में देखते देखते 100 से ज्यादा झोपड़ियां स्वाहा हो गईं. आग की चपेट में कई गैस सिलेंडर आने से ब्लास्ट हुए. कलेक्टर ने बताया कि आग ने पूरी बस्ती को जलाकर खाक कर दिया.
Durg Slum Area Fire Tragedy: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना पावर हाउस फल मंडी के पीछे बसी स्लम बस्ती की है. आज तड़के दोपहर स्लम बस्ती में आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि आग लगने से कई गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुए. सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग और तेजी से फैलने लगी.
आग की चपेट में आकर 100 झोपड़ियां स्वाहा
आग की चपेट में आकर 100 से ज्यादा झोपड़ियां खाक हो गई. अगलगी की घटना से हड़कंप मच गया. लोगों ने जैसे-तैसे घरों के सामान निकालने में सफल हुए लेकिन ज्यादातर सामान घरों में ही जलकर खाक हो गए. आग की चपेट में आकर बस्ती अब राख बन चुकी है. घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व की जारी है होड़! अब राम वन गमन पथ के पहले चरण का लोकार्पण
डेढ़ दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू
आग की भयावहता को देखते हुए डेढ़ दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया. काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर लोगों को आग से दूर रखने की कोशिश करने लगा. छावनी सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने बताया कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. घटनास्थल पर पुलिस टीम ने लोगों को बाहर निकाला.
अगलगी में 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंचे दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि आग लगने की वजह से पूरी बस्ती जलकर खाक हो गई है. जिला प्रशासन बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए खाना, रहना और कपड़े का इंतजाम कर रहा है. जिला प्रशासन पीड़ित लोगों के रहने खाने का पूरा इंतजाम करेगा. अगलगी की घटना में मुआवजे की भी कार्रवाई की जा रही है.