Durg Police News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) एसपी आईपीएस अभिषेक पल्लव इन दिनों फुल एक्शन मोड पर हैं. एसपी अभिषेक पल्लव लगभग आधी रात को राजपत्रित अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ शहर के सुनसान इलाकों में मार्च करने निकले. इस दौरान वो बेवजह देर रात को घूमने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. एसपी लोगों को समझाने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई भी कर रहे हैं.


डीजीपी की मीटिंग के बाद एसपी एक्शन मोड़ पर


कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा ने दुर्ग संभाग के आईजी एसपी और रायपुर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी मीटिंग की थी. डीजीपी ने मीटिंग में कहा था कि अपराध पर पुलिस लगाम लगाये. साथ ही कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बेसिक पुलिसिंग करें. जिसके बाद से ही दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव एक्शन मोड में आ गए हैं. लगातार लगभग आधी रात को दल बल के साथ शहर के हालातों का जायजा लेने के लिए निकल पड़ते हैं.


इसी क्रम में रविवार देर रात उन्होंने सौ से ज्यादा पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ शहर के चप्पे-चप्पे पर पेट्रोलिंग की. एसपी ने 12 से अधिक चौक पर नाकेबंदी पॉइंट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. वहीं रात में बेवजह, घुमंतू और असामाजिक तत्वों की सख्ती से चेकिंग करते हुए उन पर कार्रवाई की गई. तेज आवाज साइलेंसर, ट्रिपल सवारी, नशे में गाड़ी चलाने वालों का एल्कोहलिक टेस्ट कर 100 से ज्यादा वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई. भिलाई शहर के सभी बारों की आकस्मिक जांच की गई. अधिक देर तक खुले हुए 4 बार पर भी कार्रवाई की गई. दुर्ग पुलिस के अभियान को फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया ताकि लोगों को पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया जा सके.


25 गाडियों से पुलिस जवानों ने किया पेट्रोलिंग


रविवार रात 11 बजे से एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धु्रव, शहरी क्षेत्र के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारियों के अभियान के संबंध में स्मृति नगर चौकी में पहले मीटिंग ली गई. मीटिंग के बाद समस्त अधिकारियों और 100 से अधिक जवानों के द्वारा 25 से अधिक गाडियों में शहर को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाने की दिशा में फ्लैग मार्च किया गया.


फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं एसपी ने करते हुए स्मृति नगर थाना क्षेत्र की गली, मोहल्लों, तंग गलियों रिहायशी कॉलोनी, से होते हुए मॉल चौक पहुंचे. फ्लैग मार्च के दौरान खुले हुए दुकानों पर खुले होने का कारण पूछा गया, कारण संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई हेतु नगर पालिका निगम को अलग से पत्र लिखा गया. क्षेत्र में फ्लैग मार्च के माध्यम से आपराधिक तत्वों में खौफ और आमजन में सुरक्षा का बोध जगाने का प्रयास किया गया. इस दौरान विजुअल पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया गया.


इन बारों पर हुई कार्रवाई


चेकिंग अभियान के दौरान अधिक देर तक खुले रहने वाले बारो में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई. चार बार पर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करवाया गया जिसमें, प्रिंस बार, ऋषि बार और गोल्डन बार शामिल है. 100 से अधिक जवानों ने नाकेबंदी लगाकर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की. जिसमें 800 से अधिक आने जाने वाले दोपहिया और चार पहिया मुसाफिरों को हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने की समझाइश दी गई. इसके अलावा 80 दोपहिया/चार पहिया वाहन सवारों का एल्कोहलिक टेस्ट किया गया. एल्कोहल लिए जाने के संबंध में अलग से उनके खिलाफ तत्काल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.


Bastar Rain: बस्तर में फिर आफत की बारिश, टूटा पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद संतोष पांडेय के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन