Durg Suicide: दुर्ग में पति-पत्नी ने एक साथ दुपट्टा से लटक कर खुदकुशी कर ली. घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र के जजंगिरी गांव की है. मौके से पुलिस को पति और पत्नी की अलग अलग-अलग लिखी डायरी मिली है. डायरी में खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी और बड़े भाई और भाभी की प्रताड़ना बताया गया है. पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवा दिया है. डीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि भिलाई तीन थाना क्षेत्र के जंजगिरी बस्ती में किराए के मकान पर रहने वाले दंपति ने खुदकुशी कर ली है.


मृतक 30 वर्षीय पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते थे. मृतक के पिता रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी हैं और पास ही स्थित साईं विला में बड़े बटे और पत्नी के साथ रहते हैं. बड़ा भाई आर्मी में है और उसकी पत्नी माता पिता के साथ जंजगिरी में ही रहती है. मिली डायरी के मुताबिक मृतक आर्थिक तंगी से परेशान था. सूत्रों की मानें तो उसकी बड़े भाई और भाभी से नहीं बनती थी और पारिवारिक विवाद में दोनों पति पत्नी घर के आस पास ही किराये से रहते थे.


आर्थिक तंगी में होता था पारिवारिक विवाद
पुलिस के मुताबिक मृतक एसबीआई के एटीएम विंग में नौकरी करता था. दूसरे लॉकडाउन में पैसों के लेनदेन पर नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके बाद से वह घऱ में रहता था. आर्थिक तंगी के चलते पति और पत्नी में विवाद बढ़ने लगा था. बताया जा रहा है कि आज ही के दिन मृतक सोलर कंपनी में नौकरी ज्वाइन करने वाला था. अंदेशा जताया जा रहा है कि रविवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ होगा.


इसके बाद सुबह जब काफी देर तक उनके कमरे से कोई हलचल नहीं आई तो मकान मालिक ने आवाज लगाई. अंदर से आवाज का जवाब नहीं मिलने पर मकान मालिक ने पिता को सूचना दी. पिता ने आकर दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर आकर दरवाजा को धक्का देकर खोला तो देखा कि अंदर दोनों साड़ी के फंदे से लटके हुए हैं.


डायरी में लिखा मिला खुदकुशी का राज
पुलिस को जांच के दौरान कमरे से एक डायरी भी मिली है. डायरी में पति और पत्नी ने आत्महत्या का कारण बड़े भाई और भाभी की प्रताड़ना के साथ ही आर्थिक तंगी को बताया है. डायरी में लिखा गया है कि मुझे पैसा कमाने के बहुत से मौके मिले, लेकिन मैं पैसा बचाया नहीं. इतना ही नहीं मेरी नौकरी जाने के बाद कई नौकरी का ऑफर भी आया, लेकिन मां से दूर हो जाने के डर से मैं नौकरी ज्वाइन नहीं किया. बड़े भाई और भाभी ने माता पिता और हमारे बीच की दूरियों को बढ़ा दिया. इसके चलते मां बाप के घर से निकल गए और किराये के मकान में रहने लगे. इन्हीं सब कारणों से हम सुसाइड कर रहे हैं.


Bonny Sengupta Quits BJP: पश्चिम बंगाल में BJP को झटका, फिल्म अभिनेता ने ये आरोप लगाते हुए दिया पार्टी से इस्तीफा


PMRBP: मगरमच्छ से लड़ कर भाई की जान बचाने वाले धीरज को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने की बातचीत