Chhattisgarh Cancelled Train List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर तक तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जायेगा. इस कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे प्रशासन द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी संदर्भ में विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का नॉन इंटरलॉकिंग (एन आई) कार्य दिनांक 27 फरवरी 2022 से 08 मार्च 2022 तक 10 दिन तक किया जायेगा. इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी. 

  
दुर्ग से जाने वाली व आने वाली ये 10 ट्रेनें रद्द


रद्द होने वाली ट्रेनें 


1- दिनांक 02 एवं 04 मार्च 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
2- दिनांक 04, एवं 06 मार्च 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
3- दिनांक 01 एवं 08  मार्च 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
4-  दिनांक 03 एवं 10 मार्च, 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
5- दिनांक  01, 06  एवं 08 मार्च 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6- दिनांक 02, 07 एवं 09 मार्च, 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
7- दिनांक 01, 04 एवं 08 मार्च 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
8-  दिनांक  02, 05 एवं 09 मार्च, 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
9-  दिनांक 28 फरवरी से 08 मार्च 2022 तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 
10-  दिनांक  01 मार्च से 09 मार्च 2022 तक  अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जाहिर की है, साथ ही जल्द ही सुचारू रूप से आवागमन शुरू हो जाने की बात कही है.


यह भी पढ़ें-


कोई जानवर काट ले तो तुरंत करवाएं इलाज, नहीं तो रेबीज जैसे जानलेवा बीमारी के हो सकते हैं शिकार


Chhattisgasrh: 4 मार्च से चलाया जाएगा शिशु संरक्षण माह, बच्चों में वितरित की जाएगी फॉलिक एसिड सिरप