Durg Stary Dogs: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बहुत बढ़ गया है. रोजाना ये आवारा कुत्ते सात से आठ लोगों को काट रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चे और बुजुर्ग इन आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं. आवारा कुत्तों के काटने की घटना इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब अस्पतालों में इन कुत्तों के काटने की दवा भी कम पड़ गई है.
रोजाना 6 से 7 लोग हो रहे है शिकार
दरअसल एकाएक आवारा कुत्तों में बढ़ोतरी होने की वजह से कुत्ते काटने के मामले भी बढ़ गए हैं. भिलाई शहर की बात की जाए तो रोजाना 6 से 7 लोग कुत्ते काटने के शिकार हो रहे हैं. भिलाई के सुपेला क्षेत्र में कुत्तों का आतंक सबसे ज्यादा बढ़ गया है. ऐसे में नगर निगम को कुत्तों के इस आतंक से लोगों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना होगा.
आखिर क्यों बढ़ रही है आवारा कुत्तों की जनसंख्या
आखिर एकाएक कुत्तों की जनसंख्या में बढ़ोतरी कैसे हो रही है? जानकारों के मुताबिक कुत्तों के बंध्याकरण समय पर नहीं होने की वजह से कुत्तों की जनसंख्या में एकाएक बढ़ोतरी हो गई है. जिनकी वजह से हर क्षेत्रों में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वह बिना किसी वजह से ही बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं.
क्या बंध्याकरण से आक्रोशित हो रहे कुत्ते?
जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन और नगर निगम भिलाई शहर के आवारा कुत्तों का बंध्याकरण करा रहा है. बताया जा रहा है कि बंध्याकरण के बाद कुत्ते ज्यादा आक्रोशित हो जा रहे हैं. इसके बाद वे लोगों को शिकार बना रहे हैं. सुपेला सिविल अस्पताल के मुताबिक पिछले एक महीने से हर दिन औसतन 7 से 8 डॉग बाइट के केस आ रहे हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे हैं. भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन और नगर निगम भिलाई कुत्तों की धरपकड़ के बाद उन्हें दूर छोड़ने का दावा करता है. लेकिन डॉग बाइट के मामले सामने आने के बाद दावों पर सवाल उठ रहे हैं.
हॉस्पिटल्स में दवाइयां पड़ रही कम
सुपेला के शासकीय अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर पियामा सिंह ने बताया कि रोजाना अस्पताल में 7 से 8 कुत्ते काटने के मरीज आ रहे हैं. अगर 1 महीने की बात करें तो पिछले 1 महीने में 700 से अधिक कुत्ते काटने के मामले अस्पताल में आ चुके हैं. मामले इतने बढ़ गए हैं कि अब अस्पताल में दवाईया भी कम पड़ गई है. जैसे तैसे इंजेक्शन का इंतजाम करना पड़ रहा है.
कुत्ता काटने के बाद क्या करें?
अगर आपको कोई कुत्ता काटता है तो आपको सबसे पहले कटे हुए जगह पर पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए. उसके बाद हर 15 से 20 मिनट में पानी से धोते रहें और कोशिश करें कि जल्द से जल्द अपने क्षेत्र के किसी भी नजदीकी अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर को दिखाएं और सही तरीके से इलाज करवाएं. इसके साथ ही इंजेक्शन के 5 डोज सही समय पर लगवा लें.
ये भी पढ़ें-