Durg News: जेल से छूटने के बाद लाखों के मोबाइल पर किया हाथ साफ, इस तरह पकड़ा गया आरोपी
Durg: दुर्ग में पुलिस ने चोरी के एक मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से चोरी के साढ़े सात लाख के नए मोबाइल जब्त किए गए हैं.
Durg Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान में चोरी के मामले को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से साढ़े सात लाख के नए मोबाइल जब्त किए गए हैं. पुलिस आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.
इस तरह पकड़ा गया चोर
दरअसल 3 दिन पहले भिलाई 3 थाना क्षेत्र के भिलाई 3 मार्केट में स्थित एक मोबाइल दुकान में लाखों के नए मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी. इसको लेकर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी. पुलिस मार्केट में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी. इसी दरमियान रात में घूमते हुए एक संदेही सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया.
सीसीटीवी में दिखा चोर
इस पर पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति की पतासाजी की. पतासाजी करने पर पुलिस को पता चला कि सीसीटीवी में दिख रहा शख्स कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है. वह चोरी की वारदात में जेल गया हुआ था.
चोर ने कबूला अपना गुनाह
जिस पर पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पहले तो चोरी करने की बात से इंकार करता रहा लेकिन पुलिस ने कड़ाई से उससे पूछताछ की तो आरोपी ने मोबाइल दुकान में चोरी करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर में रखें 41 नग नए मोबाइल जब्त कर लिए. आरोपी के खिलाफ चोरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसपी ने लोगों से की ये अपील
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी. आरोपी की शिनाख्त सीसीटीवी फुटेज से हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुए 41 नग नए मोबाइल जब्त कर लिए हैं. आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों में ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाएं ताकि चोरी और अन्य घटनाओं से बचा जा सके.
कुछ दिन पहले यहां हुई थी चोरी
आपको बता दें कि भिलाई 3 थाना क्षेत्र में ही कुछ दिन पहले सीएम हाउस के कुछ ही दूरी पर एक कांट्रेक्टर के घर पर साढ़े नौ लाख की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं.
बेखौफ हो चुके हैं अपराधी
अब सवाल यह उठता है कि पुलिस की इतनी चौक चौबंदी होने के बाद भी आरोपी आए दिन कोई न कोई चोरी या हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. क्या पुलिस का खौफ इन चोरों और हत्यारों में नहीं है, या फिर अपराधियों से पुलिस का डर निकल गया है. इन सब घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Surajpur News: सरगुजा में सनसनीखेज मामला, 12 साल के नाबालिग ने सात साल की बच्ची से किया रेप