Durg Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वीआईपी जिले दुर्ग (Durg) में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वो यहां पुलिस के नाक के नीचे से लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों ने एसबीआई के दो एटीएम्स को निशाना बनाया है. चोर एटीएम में रखे लगभग 47 लाख रुपये पार करके फरार हो गए. ये चोर इतने शातिर थे कि सबसे पहले इन्होंने सीसीटीवी कैमरे को बंद किया. इसके बाद एटीएम को कटर से काटा और फिर रुपये निकाल लिए.


इतना ही नहीं रुपये निकालने के बाद चोरों ने दोनों एटीएम में आग लगा दी. वहीं इस घटना को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी दुर्ग पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. दरअसल, यह पूरा मामला  दुर्ग के हुड़को क्षेत्र का है. यहां भिलाई नगर थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो एटीएम मशीनों को शातिर चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने चोरी करने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे छिड़क दिया. 


एटीएम काटकर निकाले 47 लाख
उसके बाद दो एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर लगभग 47 लाख रुपये निकाल लिए. इतना ही नहीं चोरों ने रुपये चोरी करने के बाद एटीएम में भी आग लगा दी. धुंआ देखकर मकान मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की सूचना दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. उसके बाद पुलिस ने देखा कि एटीएम से पैसा गायब था और वो जलकर खाक हो गया था. 


इसके बाद पुलिस सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोगों का वीडियो भी आया है. जिसके आधार पर पुलिस शातिर चोरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही यह शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे. 


Chhattisgarh News: 'भाजपा को वोट देना मतलब छत्तीसगढ़ अडानी को सौंप देना'- फिर BJP पर बरसे सीएम बघेल