Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक नाबालिग समेत तीन बदमाशों ने मामूली विवाद पर एक युवक की डंडे और तलवार से काट कर सरेआम हत्या कर दी. दरअसल, दुर्ग जिले का सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर में 8 सितंबर की रात विजय चंद्राकर जोकि राजीव नगर का रहने वाला है. वह रात करीब 11:30 बजे अपनी स्कूटी से घर जा रहा था. तभी रास्ते में गया नगर के परमेश्वरी स्कूल के पास तीन बदमाश सागर गुप्ता और शंकर साहू समेत अपचारी बालक ने उसका रास्ता रोक लिया और आपसी पुराने विवाद और पैसे के लेंन-देन को लेकर विवाद करने लगे.
मृतक विजय चंद्राकर कुछ समझ पाता इससे पहले ही अपराधियों ने अपने पास रखें तलवार और डंडे से मृतक विजय चंद्राकर पर ताबड़तोड़ हमले कर दिया. मृतक बदमाशों से जान की भीख मांगते रहा, लेकिन बदमाशों ने उसकी एक न सुनी और उसे अधमरा करके वहां से फरार हो गए.
मौत के बाद जागी पुलिस
इस घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल विजय चंद्राकर को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब तक घायल विजय चंद्राकर का इलाज चल रहा था. तब तक पुलिस इसे मारपीट का मामला समझ रही थी. जब युवक की मौत हो गई तब जाकर पुलिस हरकत में आई और हत्या का मामला दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ शुरू की. पुलिस ने हत्या के मामले में एक नाबालिग समय दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
2 दिन पहले जगदलपुर में भी हुई थी इसी तरह की वारदात
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में 2 से 3 दिन पहले आपसी लेनदेन को लेकर एक नाबालिग समेत तीन दोस्तों ने अपने ही जिगरी दोस्त को कैंची और मोटरसाइकिल की चाबी से गोद का मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में भी पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हत्या करने के बाद इन आरोपियों ने अपने मृतक दोस्त की लाश को सरगीपाल के लामिनी के पुलिया के नीचे फेंक दिया. घटना के 1 दिन बाद अज्ञात लाश को देखकर आसपास के लोगों ने परपा पुलिस को इसकी सूचना दी.
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी एसपी को दिए यह निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार दो दिनों से प्रदेश के सभी जिलों के एसपी से अपराध को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सभी एसपी को अपराध पर लगाम लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि एसपी खुद हर रात को गश्त पर निकले और सारे गतिविधियों का जायजा ले. मुख्यमंत्री ने कड़े लहजे में पुलिस अधीक्षकों को कहा है कि वे आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल लगाम लगाए साथ ही ऑनलाइन सट्टा और शराब तस्करी जैसे मामलों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य सरगना तक पहुंचे. इसके लिए वे अन्य राज्यों की पुलिस से भी समन्वय बनाए.