Durg News: दुर्ग शहर के बीचोबीच लोगों को टूरिस्ट प्लेस की सौगात मिलने जा रही है. लगभग 16 करोड़ की लागत से ठगड़ा बांध को टूरिस्ट प्लेस के रूप में तैयार किया जा रहा है. पर्यटकों को ठगड़ा बांध तक पहुंचने के लिए 8 फीट चौड़े ब्रिज से होकर गुजरना होगा. टूरिस्ट प्लेस में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र आइलैंड होगा. लोग पिकनिक स्पॉट का भी मजा ले सकेंगे. दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के साथ ठगड़ा बांध में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने किया प्रोजेक्ट का निरीक्षण
निगमायुक्त ने कलेक्टर को निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की जानकारी दी. आयुक्त ने बताया कि एजेंसी को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि ठगड़ा बांध का लोकेशन बहुत शानदार है. बगल में जैव विविधता पार्क भी है. सुबह-शाम लोगों को समय गुजारने के लिए बेहद आदर्श स्थल साबित होगा. लोग परिवार के साथ खुशनुमा माहौल का आनंद उठा सकेंगे.
रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग होगाठगड़ा बांध
कलेक्टर मीणा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरोवर का सबसे खास हिस्सा आइलैंड होना चाहिए. लैंडस्कैपिंग पर विशेष रूप से ध्यान दें. निर्माण में अन्य उद्यानों की तरह खूबसूरत प्रयोग का भी ध्यान रखें. लाइटिंग की व्यवस्था शानदार हो ताकि शाम के वक्त शानदार लैंडस्कैपिंग से पूरा व्यू निखर जाए. आयुक्त सर्वे ने बताया कि ठगड़ा बांध का आइलैंड सबसे खास होगा.
ठगड़ा बांध तक पहुंचने के लिए निर्माणाधीन एप्रोच ब्रिज 8 फीट चौड़ा और तल पारदर्शी होगा. पारदर्शी होने के चलते एप्रोच ब्रिज और आईलैंड की खूबसूरती और निखर जाएगी. ब्रिज से पैदल गुजरने वाले लोगों को नीचे का सरोवर देखकर बहुत खुशी का एहसास मिलेगा. कलेक्टर ने शाम में समय गुजारने के लिए चौपाटी की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया. उन्होंने लोगों को खाने के लिए अलग अलग वेरायटी का फूड जोन बनाए जाने की भी ताकीद की.