Durg Urban Bodies Election: जैसे-जैसे दुर्ग के चार नगरी निकाय के चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे पार्षद प्रत्याशी व जनप्रतिनिधि. लोगों से वोट मांगने के लिए मतदाताओं के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अब मतदाताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी राजेश चौधरी के पक्ष में वार्ड 34 राजीव नगर में जनता से वोट मांगने मौजूदा भिलाई नगर विधायक व पूर्व महापौर देवेंद्र यादव पहुंचे थे लेकिन मतदाता उन्हें देखकर आक्रोशित हो गए.


विधायक पहुंचे तो क्या हुआ
मतदाता देवेंद्र यादव से वार्डों में कई समस्याएं होने की बात कहने लगे. विधायक देवेंद्र यादव ने मतदाताओं को आश्वासन देने की कोशिश की. बड़ी संख्या में वहां मौजूद मतदाता फिर से आश्वासन देने से नाराज हो गए और स्थानीय विधायक व पूर्व महापौर देवेंद्र यादव वापस जाओ के नारे लगाने लगे. हालात बिगड़ता देख देवेंद्र यादव अपने कांग्रेस प्रत्याशी व समर्थकों के साथ आगे चलते बने. लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक व पूर्व महापौर देवेंद्र यादव ने के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया. यहां समस्याओं का अम्बार है. उन्हें कई बार समस्याओं के बारे में अवगत भी कराया गया लेकिन कभी इस वार्ड में झाकने तक नहीं आये और न ही समस्या का समाधान किया.


मतदाता क्यों हुए नाराज
दरअसल वार्ड 34 राजीव नगर में लोग पिछले कई सालों से नाली, सड़क, गंदगी और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगर निगम से भी की गई थी लेकिन सिर्फ नेताओं का आश्वासन मिलने से नाराज थे. बता दें कि देवेंद्र यादव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी विधायकों में से हैं. 


पहले भी हो चुका है विरोध
बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश के कद्दावर मंत्री व दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर संत रविदास नगर वार्ड 37 में कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल मन्नान के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. उसी समय हिंदू संगठनों से उनका सामना हो गया था. हिंदू संगठनों ने मोहम्मद अकबर के काफिले को देखकर विरोध किया. हिंदू संगठनों का विरोध देखते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर बिना प्रचार किए ही वहां से चले गए थे.


10 साल से कांग्रेस का कब्जा
आपको बता दें कि पिछले 10 सालों से भिलाई नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा है. इससे पहले भिलाई नगर निगम में कांग्रेस से महापौर निर्मला यादव थीं (जो वर्तमान में भाजपा में शामिल हो गई हैं). उसके बाद भिलाई नगर निगम में कांग्रेस महापौर के रूप में देवेंद्र यादव आए थे.  10 सालों में भिलाई नगर निगम क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. शायद इसीलिए इस बार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को चुनाव प्रचार में जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: पढ़ते वक्त हेलीकॉप्टर देखने लगी 5वीं की छात्रा, हेडमास्टर ने लोहे की बैसाखी से इतना पीटा कि हाथ हो गया फ्रेक्चर


Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश सरकार पेंशनर्स पर मेहरबान, जानिए कितना बढ़ा डीए और किसे कितना होगा फायदा