Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग नगर निगम में सोमवार को पूरी तरह से पानी की सप्लाई बंद रहेगी. दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के शक्ति नगर पानी टंकी का वॉल्व खराब हो जाने के कारण उसके रिपेयरिंग का काम किया जाएगा. इसके चलते 1 दिन का शटडाउन लिया गया है. निगम प्रशासन की ओर से यह बात कही गई है कि अब मंगलवार को पानी की सप्लाई की जाएगी.


दुर्ग नगर निगम के इन वार्डो में नहीं आएगा सोमवार को पानी


दरअसल दुर्ग नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शक्ति नगर पानी की टंकी के वॉल्व में खराबी आ जाने के कारण मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. जिसके कारण दुर्ग नगर निगम के कई वार्डों में पानी नहीं आएगा। जिन वार्डों में पानी नहीं आएगा उन वार्डो में 17, 18, 19, 20, 21, 22, 16, 15, 10, 11, 12, 13, 05,09, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 और 37 वार्ड शामिल है. 


अधिकारियों ने लोगों से की ये अपील


टंकी के वॉल्व के मेंटेनेंस के काम की वजह से सोमवार को पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी. लोगों को होने वाली असुविधा के लिए निगम प्रशासन ने खेद जताया है. महापौर धीरज बाकलीवाल और प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी और जल कार्य प्रभारी संजय कोहले ने प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों से अपील किया है कि पानी की सप्लाई प्रभावित होने के चलते धैर्य से काम लें और लेकिन दूसरे क्षेत्रों में पानी की सप्लाई जारी रहेगा. लोग उन स्थानों से पीने का पानी ले सकते हैं.


आए दिन पानी की सप्लाई रहती है बाधित


दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में आए दिन किसी ना किसी वजह से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है. समय पर मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से कोई ना कोई खराबी होती रहती है. इसके चलते मेंटेनेंस करने के लिए पूरा दिन शट डाउन करना पड़ता है. इससे पानी की सप्लाई बंद हो जाती है. और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पिछले महीने अक्टूबर और सितंबर माह में भी मेंटेनेंस के नाम पर पूरे दिन पानी की सप्लाई बंद किया गया था.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: सीएम बघेल का राष्ट्रीय एजेंसियों पर गंभीर आरोप, कहा- मनचाहे बयान के लिये किया जा रहा बाध्य