Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया है, तो वहीं मौसम की दोहरी मार से किसानों के माथे पर फिर से एक बार चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है. छत्तीसगढ़ के किसान पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश की मार से अभी उभरे ही नहीं थे कि फिर से बेमौसम बारिश ने एक बार और किसानों की कमर तोड़ दी है.


पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से किसानों की फसलों को फिर एक बार भारी नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं, चना,टमाटर,सहित धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. छत्तीसगढ़ के 5 संभाग जिनमें से दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग, बिलासपुर संभाग, बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है, किसानों के खेतों में पानी भर जाने से सब्जियां पूरी तरह से खराब हो गई है. कई जगह ओला गिरने से खेतों में लगी खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.


सीएम ने पहले ही किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे चुके हैं 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रदेश के समस्त कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं, और जल्द ही उनके नुकसान की भरपाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों बेमौसम बारिश की वजह से कई किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था.


पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है बारिश


मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. अगले कुछ घंटों में कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election 2022: सोनिया गांधी ने कैंपेन और मेनिफेस्टो कमेटियां की नियुक्त, सुनील जाखड़ के पास अहम जिम्मेदारी


Bharat Ratan Lata Mangeshkar: पतली आवाज बनी थी मुसीबत, फिर यूं भारत रत्न बनी स्वर कोकिला लता मंगेशकर