Durg Crime News: दुर्ग (Durg) जिले में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण निषाद, शुभम लहरे उर्फ बल्लू, तसव्वर खान और फैशल कुरैशी के रूप में की गई है. वहीं पुलिस ने एक अन्य नाबालिग लड़के को भी पकड़ा है. दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में अब तक एक नाबालिग समेत पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी सिन्हा ने बताया कि साथ ही अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने आगे बताया कि 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात आईटीआई मैदान में करीब सात-आठ लोगों ने मलकीत सिंह उर्फ वीरू के साथ मारपीट की. मृतक मलकीत सिंह गदर-2 मूवी देख रहा था और किसी डायलॉग को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित को रायपुर शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
खुर्सीपार थाने में लोगों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि मृतक मलकीत उर्फ वीरू के परिजनों और सिख समुदाय ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर खुर्सीपार थाने में प्रदर्शन किया. वहां उन्होंने 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही इलाके में फैली, सिख समाज के लोग भी खुर्सीपार थाने पहुंच गए और धरना प्रदर्शन करने लगे. इतना ही नहीं मृतक के परिजनों के समर्थन में बीजेपी के नेता भी उतर आए.
सड़क जाम करने और प्रदेश बंद की चेतावनी
बीजेपी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि जब तक परिजनों की मांग पूरी नहीं होती तब तक वह थाने के बाहर धरना देते रहेंगे. बाकायदा पिछले दो दिनों से कुर्सी पर थाने के बाहर टेंट लगाकर परिजन सिख समाज के लोग और बीजेपी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सिख समाज के लोगों ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर सोमवार को सड़क जाम करने और प्रदेश बंद की चेतावनी तक दी है और इसका समर्थन बीजेपी भी करेगी.
मृतक के दोस्त ने क्या बताया
वहीं एबीपी न्यूज ने मृतक मलकीत सिंह के दोस्त ओमकुमार फंटू जो घटना के समय मौजूद था, उससे बातचीत की. ओमकुमार फंटू ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि हम लोगों ने पावर हाउस जाकर वहां से गुटका लिया और कुछ खाने पीने का सामान लिया फिर उसके बाद आईटीआई ग्राउंड पर जाकर बैठे. इतने में मृतक वीरू मृतक वीरू ने अपने दोस्त से कहा कि क्या तूने गदर-2 मूवी देखी है, तो मैंने कहा कि मेरे पास इतना टाइम नहीं है कि मैं टॉकीज जाऊं. इस पर वीरू ने मोबाइल निकाल कर कहा कि यह देख मैं तुझे दिखा रहा हूं.
ओमकुमार फंटू ने बताया ति गदर-2 मूवी में पठानों का एक सीन आता है, जिसमें सनी देओल उनको मारता है. इसके बाद मृतक वीरू बोलता है यह देख एक सरदार सारे पठानों पर कितना भारी पड़ गया. बस इतनी ही बात हुई थी. इस बात पर ही आरोपियों ने उनको मारना शुरू कर दिया. मारने के बाद मुझे घुटने पर बैठाया और चाकू लगा दिया. इसके बाद बोले कि तू उठाना नहीं, अगर उठेगा तो तेरा गर्दन काट देंगे. उसके बाद हम लोगों को एक्टिवा की चाबी दी और कहा तुम लोग निकलो. जिसके बाद हम लोग वहां से निकल गए.