Durg Murder: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दोस्ती को कलंकित करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है. इस हत्या का कारण सिर्फ इतना है कि मृतक दोस्त ने गाड़ी को धक्का लगाने से मना कर दिया था. बस इसी बात को लेकर के दोस्तों ने मिलकर मृतक दोस्त को ईंट और कैंची से गोद कर मौत के घाट उतार दिया.
गाड़ी में धक्का ना देने से थे नाराज
दरअसल 21 सितंबर को प्रार्थी अज्जू रजा कुरैशी ने थाना वैशाली में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 सितंबर की रात 11 बजे मेरा भाई अब्दुल ग्यासु उर्फ बाबा कुरैशी अपने दोस्त अमन खान के साथ अज्जू भदौरिया की मारूति वैन सी.जी.17 सी 3529 में बैठकर खाना खाने प्रणय भवन जा रहे थे. वैन में बिज्जू, हरीश, पंकज व भूपेश भी बैठे थे. रात में करीबन 11ः40 बजे अमन की मम्मी गीता ने फोन कर बताया कि ग्यासु के साथ मारपीट हई है और उसे चोट आई है.
अज्जू ने बताया कि बाद में मुझे पता चला कि वैशाली नगर भगत सिंह चौक हैप्पी पब्लिक स्कूल के पास उनकी गाड़ी खराब हो जाने से ग्यासु के दोस्त लोग गाड़ी को धक्का दे रहे थे. ग्यासु गाड़ी को धक्का नहीं दे रहा था जिस पर अज्जू भदौरिया उसे गाड़ी का धक्का देने के लिये बोला, तो उसने मना कर दिया. इसी बात पर सभी लोग मिलकर ग्यासु को गाली देते हुए हाथ, मुक्का, ईट, कैंची आदि से मारपीट की. घटना के बाद ये लोग उसे मरा समझकर वहीं छोड़कर भाग गये. जिसके बाद घायल को डायल 112 में फोन कर इलाज के लिए सुपेला अस्पताल ले जाया गया, जहां से दुर्ग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन डाक्टर ने अब्दुल ग्यासु को मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई. हत्या की सनसनीखेज घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के संबंध में अधिकारियों निर्देश दिए. जिसपर पुलिस ने एक टीम बनाई और मामले की जांच से साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई. टीम ने घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए. आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गईं.
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
घटना स्थल के आस-पास व सड़को में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए. आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज में व प्रार्थी के बयान के आधार पर की गयी. घटना के तुरन्त बाद ही सभी आरोपी अपने निवास व संभावित ठिकानों से फरार हो गये थे. टीम के द्वारा हत्या की घटना में शामिल 06 आरोपी भूपेश कुमार देवदास, अजय उर्फ अज्जू सिंह भदौरिया, बृजेश कुमार, हरीश कुमार घृतलहरे, समीर उर्फ अमन खान एवं पंकज कुमार को काफी खोजबीन के बाद घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ करने पर सभी ने साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना वैशाली नगर से की जा रही है.
ये भी पढ़ें