Dura Puja 2023: रायगढ़ में कपड़े से बने केदारनाथ मंदिर में विराजेंगी माता दुर्गेश्वरी, बाहर से आए कलाकार तैयार कर रहे पंडाल
रायगढ़ के मिनिमाता चौक में निर्माणाधीन पंड़ाल इस बार खास होगा. इसमें पूरे कपडे से केदार नाथ का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसे ठीक उसी तरह बनाया और सजाया जायेगा.
Raigarh News: नवरात्रि के 9 दिनों तक मां अम्बे की आराधना करने वाले पंडाल में सबसे पहले किसी का नाम आता है तो वह रायगढ़ जिले के मिनी माता चौक का. जहां मां भवानी के प्रतिमा को 9 दिनों तक स्थापित कर भक्ति में लीन हो जाते है. वहीं मिनी माता चौक में ही शिवम कला मंदिर समिति के द्वारा इस साल मां दुर्गा के साथ-साथ भगवान शंकर की प्रतिमा की भी झलक नजर आएगी. यही नहीं समिति के सदस्यों की माने तो वहां भगवान केदारनाथ की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जिसे अनोखे तरीके से सजाया जाएगा.
गौरतलब है कि रायगढ़ जिला मुख्यालय में इस बार पिछले साल की अपेक्षा और अधिक धूम रहेगी. इसके लिए दुर्गा समिति के पदाधिकारी अपने-अपने पंडालों को मनभावन बनाने के लिए एक से बढ़ कर एक आकार देने में लगे है. इसी कड़ी में मिनी माता चौंक के दुर्गा समिति भी कही पीछे नहीं है. वहां समिति के अनुसार भगवान केदार नाथ का भव्य दरबार में मां दुर्गा के साथ भगवान शंकर विराज मान होगें.
कोलकाता के कारीगर दे रहे हैं आकार
रायगढ़ के मिनिमाता चौक में निर्माणाधीन पंड़ाल इस बार खास होगा. इसमें पूरे कपडे से केदार नाथ का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसे ठीक उसी तरह बनाया और सजाया जायेगा. जैसे साक्षात भगवान केदारनाथ का मंदिर है. उसके अंदर मां दुर्गा के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ विराजमान होगें. इसके अलावा बताया जा रहा है कि उक्त पंडाल का बनाने वाले कारिगर खास कर कोलकाता से बुलाया गया है.
9 दिन तक होगी यहां मां की आराधना
मिनी माता चौक में पिछले कई सालों से शारदीय नवरात्रि में मां भवानी का 9 दिनों तक अराधना होती है. इसके कारण पूरे जिला मुख्यालय में मिनी माता चौक ही एक मात्र ऐसा स्थान है जहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर 9 दिनों तक आराधना किया जाता है. इसमें खास बात यह है कि वहां बकायदा छोटा पंडाल भी बनाया गया है.