(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मौसम विभाग ने बताई ये बात
Earthquake: छत्तीसगढ़ के कोरिया में आज सुबह भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 4.3 रिएक्टर पर मापी गई है. भूकंप के ये झटके 10 किलोमीटर की गहराई वाले थे.
Earthquake in Koriya: कोरिया जिले में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से 79 किलोमीटर दूर और कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 16 किलोमीटर दूर पश्चिम-उत्तर दिशा में ये झटके महसूस किए गए है. हालांकि गनीमत थी कि भूकंप आने के बाद अब तक किसी बड़े नुकसान या अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है. वैसे मौसम वैज्ञानिक इसे साधारण भूकंप की घटना बता रहे है.
सुबह 8:10 पर महसूस किए गए झटके
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8:10 मिनट पर बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर की दिशा में 16 किलोमीटर दूर छींद डाड भूकंप का केंद्र था. जिसका भौगोलिक निर्देशांक 23.26 उत्तरी आकांश और 82.44 पूर्वी देशांतर था. और भूकंप की तीव्रता 4.3 रिएक्टर मापी गई है. जबकि भूकंप के ये झटके 10 किलोमीटर की गहराई वाले थे. मौसम वैज्ञानिक अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि भूकंप की तीव्रता मोडरेट श्रेणी की थी. मतलब भूकंप हल्के उच्च तीव्रता का था. उन्होंने बताया कि इस श्रेणी का भूकंप से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है. जो मिट्टी के बने मकानों को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन फिलहाल भूकंप वाले इलाके से किसी भी अप्रिय घटना या क्षति की सूचना नहीं आई है.
Bastar News: बस्तर में तीन साल से बंद है ये एक्सप्रेस ट्रेन, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
छती की संभावना कम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक श्री भट्ट ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि ये पृथ्वी की एक भूगर्भीय प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया में हल्के फुल्के भूकंप के झटके आते रहते हैं. उन्होंने ये भी साफ़ किया कि इस स्तर के भूकंप के झटके अलग अलग इलाकों में लगभग रोज़ आते रहते हैं. उन्होंने बताया कि 3-4 रिक्टर के भूकंप आने से नुकसान या क्षत्री संभावना कम होती है. जबकि 5 से ऊपर रिक्टर के झटके या उसके ऊपर के रिक्टर के भूकंप में क्षत्री संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. श्री भट्ट ने बताया कि फ़िलहाल उन्होंने बताया कि ये कोरिया ज़िले के जिस इलाके में भूकंप के झटके आए हैं. वो कोल परियोजना वाला इलाका है. ये भी एक वजह हो सकती है.
क्या कहा कलेक्टर ने?
कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार की क्षति रिपोर्ट नहीं आई है. ना ही किसी मकान के क्षति होने की रिपोर्ट आई है ना ही किसी बस्ती के नुकसान होने की खबर है. क्योंकि भूकंप कम रिक्टर का था. इसलिए इस बात की संभावना कम है.
Bastar News: मानसून में गुलजार हुआ बस्तर वाटरफॉल्स, प्रकृति का खास नजारा देखने उमड़ जनसैलाब