Bastar News: पूरे भारत में 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार भी प्लास्टिक मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सभी नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में अभियान चला रही है. इसी बीच जगदलपुर का एक परिवार 'जीरो प्लास्टिक वेस्ट' के शादी करने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है.


इस परिवार की पूरे छत्तीसगढ़ में जमकर तारीफ हो रही है. दरअसल जगदलपुर शहर के पाराशर परिवार ने अपने घर हुए शादी समारोह में जीरो वेस्ट थीम पर रिसेप्शन का आयोजन कराया जिस वजह से यह शादी काफी चर्चित रही. छत्तीसगढ़ में हुई यह पहली शादी है जिसमें प्लास्टिक का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं हुआ. पूरी शादी के आयोजन में सजावट से लेकर खाने पीने के सामान सभी जीरोवेस्ट थीम पर किया गया.


जीरो वेस्ट थीम पर शादी करने का दिया संदेश
छत्तीसगढ़ की पहली जीरोवेस्ट यह वेडिंग बस्तर में आयोजित की गई. बैनर से लेकर खाने के सामान तक कहीं भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया और इस बात का भी ध्यान रखा गया की समारोह में शामिल होने वाले लोग इस नियम का पालन करें. लंबे समय से जगदलपुर शहर के स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कर्मचारी डी.के. पाराशर ने कहा कि वे खुद स्वच्छता को अहम मानते हैं और इसी बात ने उन्हें इस बात की प्रेरणा मिली है कि अपने बेटे की शादी भी वे जीरो वेस्ट वेडिंग के तौर पर करें. उनके बेटे डॉ. अक्षय पराशर शहर के जाने-माने नेत्र विशेषज्ञ हैं.


निगम आयुक्त,म हापौर ने की इस पहल की सराहना
इस शादी समारोह के आयोजन में नगर निगम जगदलपुर ने भी सहयोग किया और महापौर से लेकर आयुक्त ने भी इसकी सराहना की. इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में देश की पहली जीरो वेस्ट वेडिंग का आयोजन हुआ था जिसमें सजावट के सामान से लेकर भोजन और खाने के बाद बचे हुए सामान के भी प्रबंधन के इंतजाम किए गए थे. इसी थीम पर जगदलपुर में भी यह शादी समारोह आयोजित की गई. गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन में जीरो वेस्ट वेडिंग को 40 नंबर दिए जाते हैं, लिहाजा निगम ने भी इस आयोजन को शहर के लिए महत्वपूर्ण माना है.


अन्य शादियों में जहां प्लास्टिक के आर्टिफिशियल फूल लगाए जाते हैं, वहीं इस शादी में असली फूलों का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा शादी में कागज के गिलास इस्तेमाल किए गए. वहीं गीले और सूखे कचरे के लिए दो प्रकार के डस्टबीन का इस्तेमाल हुआ.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: फेसबुक पर अनजान लड़की से दोस्ती फिर अश्लील वीडियो का खेल, युवक ने गंवाए 5 लाख रुपये