Chhattisgarh: ईडी ने CM बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार, चार दिन की मिली रिमांड
सौम्या को शुक्रवार को ही कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने कोर्ट से सौम्या की 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने ईडी को 4 दिन की ही रिमांड दी. अब सौम्या को 6 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Saumya Chaurasia Arrested: कोयला ट्रांसपोर्ट गड़बड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ उपसचिव सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनकी पेशी शुक्रवार को ही रायपुर के चतुर्थ अपर जिला एवम् सत्र न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में की गई. ईडी ने कोर्ट से सौम्या की 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने ईडी को 4 दिन की ही रिमांड दी. अब 6 दिसंबर को सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
4 दिन तक ईडी की हिरासत में रहेंगी सौम्या
दरअसल बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया को बताया कि सौम्या चौरसिया का 4 दिन के लिए ईडी को रिमांड दिया है. वहीं आपको बता दें सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों की पिछले डेढ़ महीने से कोर्ट में पेशी चल रही है. तीनों को लागातार कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वहीं ईडी की मांग पर कोर्ट लगातार उनकी जुडिशियल रिमांड बढ़ा रहा है. 23 नवंबर को चारों को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. इसके साथ कर्नाटक कोर्ट में स्टे के आधार बचाव पक्ष के वकील ने व्यापारी सुनील अग्रवाल की जमानत के लिए अर्जी लगाई थी लेकिन कोर्ट ने सुनील अग्रवाल को राहत नहीं दी. चारों को 12 दिन के लिए सेंट्रल जेल भेज दिया है. अब अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर लगाया था आरोप
इससे पहले 27 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी पर गंभीर आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, 'ईडी लोगों को जबरन घर से उठा रही है. उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य कर रही है. लोगों को धमकियां दी जा रही हैं कि उनको आजीवन जेल में सड़ना पड़ेगा. इसके अलावा बिना खाना-पानी के देर रात तक रोककर रखा जा रहा है.' सीएम ने इसकी शिकायत भारत सरकार से करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में ये भी कहा था कि अगर ऐसी शिकायतें आगे भी मिलेंगी तो राज्य पुलिस भी कार्यवाही करेगी.
कोयला ट्रांसपोर्ट में गड़बड़ी के मामले में ईडी की कार्यवाही
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही जारी है. कोयला ट्रांसपोर्ट परमिट में गड़बड़ी और अवैध लेवी को लेकर ईडी लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में ईडी निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, इस मामले में फरार चल रहे कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट में 29 अक्टूबर को सरेंडर किया था. आपको बता दें कि ईडी ने अपने रिमांड आवेदन में समीर विश्नोई के नाम 50 लाख रुपए ट्रांसफर होने का भी दावा किया किया है. इस मामले में आइएएस समीर विश्नोई के घर और उनके रायपुर के दफ्तर में ईडी ने रेड किया था.
यह भी पढ़ें: