Suryakant Tiwari Arrested: छत्तीसगढ़ में पिछले 18 दिन से ईडी की कार्रवाई जारी है. आईएएस समीर विश्नोई और दो कारोबारी के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग में गड़बड़ी मामले में आज शनिवार को सूर्यकांत तिवारी ने रायपुर के स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद कोर्ट ने 12 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया. अब ईडी 10 नवंबर को सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट में पेश करेगी.
कोर्ट में सूर्यकांत तिवारी ने अचानक सरेंडर किया
दरअसल शनिवार दोपहर 3 बजे के आसपास सूर्यकांत तिवारी अचानक रायपुर के स्पेशल कोर्ट पहुंचे. जिससे सब हैरान हो गए है, फिर ईडी की टीम और वकील आए तब कोर्ट परिसर में से ही ईडी ने सूर्यकांत तिवारी को हिरासत में ले लिया. क्योंकि ईडी रेड के बाद सूर्यकांत तिवारी को ईडी ढूंढ रही थी. अब खुद सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट में पेश होकर सरेंडर किया है.
10 नवंबर को होगी चारों की अगली पेशी
स्पेशल कोर्ट के जज अजय सिंह रायपुर ने इस मामले में सुनवाई की. ईडी ने कोर्ट से 14 दिन का रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने ईडी को 12 दिन का रिमांड दिया है. अगले 12 दिन ईडी सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ करेगी. वहीं अब 10 नवंबर की इसी मामले में पहले से गिरफ्तार आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के साथ अगली सुनवाई होगी.
सूर्यकांत तिवारी ने अपनी जान का खतरा बताया
कुर्ता टीका लगाए सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट से निकलते ही अपने जान को खतरा बताया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि में अब तक कहां था मुझे किससे जान का खतरा है वह आगे बताऊंगा. मैं कारोबारी हूं मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं. जल्द ही सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इसके बाद ईडी की तरफ से वकील रामाकांत मिश्रा ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी आज सरेंडर कर रहा है. 12 दिन की रिमांड ईडी को दिया गया है और आगे की पूछताछ की जाएगी.
11 अक्टूबर से जारी है ईडी के कार्यवाही
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही शुरू हुई है, तब से अब तक 4 लोगों की ईडी द्वारा गिरफ्तारी की गई है. सूर्यकांत तिवारी से पहले आईएएस और दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है और कोर्ट ने इन तीनों को 14 दिन के लिए रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है. आपको बता दें की ईडी ने अपने रिमांड आवेदन में दावा किया है कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में अवैध लेवी का आरोप लगाया है. इसी मामले में ईडी की कार्यवाही जारी है.
Bastar News: 'मिशन 2023' के लिए बस्तर पहुंचे पीएल पुनिया, आदिवासियों की नाराजगी पर कही ये बात