Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने सोमवार को बड़ी कर्रवाई की है. आईएएस अफसर सहित 14 लोगों की 121 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति कुर्क की गई है. इसमें आईएएस अनिल टुटेजा,अनवर ढेबर, आईएएस एपी त्रिपाठी,अरविंद सिंह ,विकास अग्रवाल सहित 14 लोगों की संपत्ति अटैच की गई है. अनवर ढेबर के होटल वेनिंग्टन कोर्ट को भी अटैच किया गया है. इसके साथ शराब घोटाले में अब तक लगभग 180 करोड़ रुपए अटैच की गई है.


इन लोगों के 121 करोड़ रुपए ईडी ने किए अटैच
दरअसल सोमवार ईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें बताया गया है कि 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले में 121. 87 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की गई है. इसे ईडी ने अस्थाई रूप से लगभग 119 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है. इसमें आईएएस अनिल टुटेजा के 8. 83 करोड़ रुपए की संपत्ति, कारोबारी अनवर ढेबर के 98.78 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई. इसी तर्ज विकास अग्रवाल के 3 प्रोपेटिज 1.54 करोड़ रुपए, अरविंद सिंह की 32 प्रॉपर्टी 11. 35 करोड़ रुपए और एपी त्रिपाठी की 1. 35 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने अटैच की है. इसके अलावा अनवर ढेबर की कुर्क की गई संपत्तियों में होटल वेनिंग्टन कोर्ट रायपुर शामिल है.


शराब घोटाले में ईडी ने अबतक 180 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
आपको बता दें कि इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लों और अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था. ईडी ने रायपुर, भिलाई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कई स्थानों पर 50 से अधिक तलाशी अभियान चलाए हैं और नकद, फिक्स डिपॉजिट, शेयर और आभूषण सहित 58 करोड़ रुपए अटैच किए थे. इसको मिलाकर अबतक शराब घोटाले मामले में ईडी ने कुल 180 करोड़ रुपए जब्ती और कुर्की किए हैं.


छत्तीसगढ़ में 2000 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला
गौरतलब है कि ईडी ने शराब घोटाले के तहत राज्य में 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक रुपए के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग का दावा किया है. इसमें कांग्रेस के नेता और रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने दावा किया है कि राज्य में 2019 से 2022 तक 2 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इसमें राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों का समर्थन था. कच्ची शराब सरकारी शराब दुकान बेचने और इससे मुनाफा कमाने का आरोप अनवर ढेबर पर लगाया गया है.


यह भी पढ़ें:


Jhiram Ghati Attack: झीरम घाटी की 10वीं बरसी पर बस्तर पहुंचेगे CM बघेल, बीजेपी ने लगाए ये गंभीर आरोप