Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले साल से चल रही ईडी (ED) की कार्रवाई में एक बार फिर कड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. कांग्रेस (Congress) के नेता और रायपुर (Raipur) मेयर ऐजाज ढेबर (Aijaz Dhebar) को ईडी ने 11 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने छोड़ दिया, लेकिन इस पर रायपुर मेयर ने कड़ी आपत्ति जताई है. मेयर ने मीडिया से कहा है कि 11-11 घंटे बैठा देते हैं और पूछते हैं पिताजी का नाम बताओ. मैं अति आवश्यक सेवा में आता हूं. इस तरह बैठे रहूंगा तो रायपुर का काम प्रभावित होगा.
दरअसल, शनिवार की सुबह ईडी का एक्शन देखने को मिला. सुबह सुबह रायपुर मेयर को सप्ताह में दूसरी बार ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया. इसके साथ ईडी ने रायपुर मेयर के भाई अनवर ढेबर (Anwar Dhebar)को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इस बीच रायपुर के ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसी ने जमकर हंगामा किया. केंद्र सरकार पर सेंट्रल एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की है. वहीं कांग्रेसियों ने ईडी अफसरों की गाड़ी गेट के सामने ही रोक दी. जमकर हंगामा हुआ. फिर पुलिस की मदद से ईडी के अधिकारी दफ्तर पहुंच पाए.
ईडी के अधिकारी पिताजी का नाम पूछते हैं- ऐजाज ढेबर
देर रात रायपुर मेयर को ईडी ने छोड़ दिया और रविवार को मेयर को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है. इस पर रायपुर मेयर ने मीडिया से बातचीत करते हुए नाराजगी जताई है. उन्होंने इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी पत्र लिखकर की है. मेयर ने कहा "कांग्रेस का कार्यकर्ता घबराने वाला नहीं है. हम डटकर सामना करेंगे. पूछताछ में ये लोग लाकर बैठा देते हैं. पिताजी का नाम बताओ. इसका नाम उसका नाम बताओ. ये सब पूछताछ होती है. हम लोगों को लगता है बहुत गंभीर मामला है, लेकिन मामला कुछ सामने आए तो सही है. हो सकता है उनकी जांच में हुआ होगा."
ईडी के निदेशक पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी
इसके आगे मेयर ऐजाज ढेबर ने कहा कि मैं ये भी नहीं बोलता की वो(ईडी अफसर) गलत तरीके से पेश आते हैं. वो बहुत अच्छे से बातचित करते हैं. न समय बहुत लेते है. मैं रायपुर शहर का मेयर हूं अति आवश्यक सेवा में आता हूं. हम लोगों का 24 घंटे का काम रहता है. आप मुझे लगातार 11-11 घंटे बैठा कर रखते हैं. इससे रायपुर का काम प्रभावित होता है. इसलिए मैनें ईडी के निदेशक पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखी है. जितना पूछताछ करें मैं आपकी पूरी मदद करूंगा. मगर आप मुझे बेवजह 10 घंटा बैठा देंगे तो शायद वो ठीक नहीं होगा. हम एक जगह बैठ जाते हैं, तो हम लोगों का काम प्रभावित होता है
बोले- ईडी पिछले एक साल से छत्तीसगढ़ में
उन्होंने कहा "मुझे ये पता नहीं चल रहा है की किस पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी पिछले एक साल से छत्तीसगढ़ में है. कई सारे अधिकारियों और नेताओं के घर ईडी की रेड हो रही है, लेकिन आज तक इन्होंने नहीं बताया कि किसके घर में क्या मिला. यदि किसी पर कार्रवाई कर रहे हो तो आपको ये पता होना चाहिए की आपका जुर्म क्या है. घबराएगा वही जिसने षड्यंत्र और जो गड़बड़ की हो."
ईडी रेड के पीछे मेयर ने वजह बताते हुए कहा कि यहां कांग्रेस बहुत मजबूत है. इस लिए ईडी सीबीआई षड्यंत्र रच रही है. अभी 3 - 4 और एजेंसियां और भी आने वाली हैं. किसी बीजेपी नेताओं के घर में छापा नहीं पड़ता है. छापे पड़ते भी हैं तो जैसे ही वो बीजेपी ज्वाइन कर लेते हैं पाक साफ हो जाते हैं. लोकतंत्र नहीं ये बीजेपी की दादागिरी है. पूरे देश में कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है.
Dantewada: 'ट्री मैन सिंड्रोम' बीमारी से ठीक होकर घर पहुंची से जागेश्वरी, चेहरे पर लौटी मुस्कान