Chhattisgarh: ED ने मनी लांड्रिंग के मामले में अनवर ढेबर को कोर्ट में किया पेश, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला
Raipur: अनवर ढेबर रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के बड़े भाई हैं. अनवर और ऐजाज ढेबर के यहां भी ईडी ने रेड की थी. वहीं तीन दिन पहले रायपुर मेयर को ईडी ने पूछताछ के दफ्तर बुलाया था.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ईडी (ED) ने मनी लांड्रिंग के मामले में एक बड़े होटल कारोबारी को हिरासत में लिया है. शनिवार को रायपुर (Raipur) के स्पेशल कोर्ट में अनवर ढेबर को पेश किया गया है. इसपर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के बाद कोर्ट का फैसला आएगा. हाल ही में शराब कारोबार में गड़बड़ी के नाम पर ईडी ने प्रदेश में रेड की थी.
अनवर ढेबर रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के बड़े भाई हैं. अनवर और ऐजाज ढेबर के यहां भी ईडी ने रेड की थी. वहीं तीन दिन पहले रायपुर मेयर को ईडी ने पूछताछ के दफ्तर बुलाया था. आज अनवर ढेबर को ईडी ने कोर्ट में पेश कर दिया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में पिछले साल से ईडी की कार्रवाई छत्तीसगढ़ में चल रही है. शनिवार को ईडी ने होटल कारोबारी अनवर ढेबर को हिरासत में लिया. बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा में ईडी ने अनवर ढेबर को रायपुर कोर्ट लेकर पहुंची.
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी
बताया जा रहा है कि ईडी ने कोर्ट में अनवर ढेबर से पूछताछ के लिए रिमांड मांगी है. लेकिन अबतक कोर्ट का फैसला नहीं आया है. कोर्ट के फैसले के बाद ही इस मामले जानकारी स्पष्ट हो पाएगी. मार्च में महीने में शराब कारोबार से जुड़े बड़े कारोबारियों के यहां ईडी ने रेड की थी. इस दौरान ईडी ने रायपुर मेयर के भाई अनवर ढेबर के यहां भी पहुंची थी. इसके अलावा ईडी ने रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के घर में भी देर रात तक रेड की थी. वहीं तीन दिन पहले रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर को ईडी ने पूछताछ के दफ्तर बुलाया था. तब भी ऐजाज को देर रात ईडी ने छोड़ दिया था. अब फिर से ईडी ने शिकंजा कसा है.
इससे राज्य में फिर से ईडी को लेकर हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस के कार्यकर्ता ईडी दफ्तर का फिर से घेराव कर सकते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के समय भी जब कांग्रेस से जुड़े नेताओं के घर ईडी ने रेड की थी, तो कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. रायपुर में ईडी दफ्तर के बाद कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया था.
राज्य पिछले साल से जारी है ईडी की कार्रवाई
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर 2022 में राज्य में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों और रायपुर में सस्पेंड आईएएस समीर विश्नोई के यहां भी रेड की गई थी. इसके बाद ईडी ने समीर विश्नोई और 3 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद दिसंबर 2022 में मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ अफसर सौम्या चौरसिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से अब तक प्रदेश में लगातार ईडी की कार्रवाई चल रही है. अब ईडी कोयला ट्रांसपोर्टिंग के बाद शराब कारोबार में गड़बड़ी की गुंजाइश तलाश रही है.